झुमरीतिलैया. शहर के खुदरा पट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में फाल्गुन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. बाबा श्याम सहित विभिन्न देवी-देवताओं के भव्य दरबार ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रज्वलन से हुई, जिसमें यजमान के रूप में बबिता-रणधीर कपसिमे ने भाग लिया. पूजा-अर्चना पंडित नवल किशोर पांडेय द्वारा करायी गयी. इसके बाद मनोज माथुर ने गणेश वंदना के साथ भजन कार्यक्रम की शुरुआत की. धीरज पांडेय ने रंग ले के खेलते, गुलाल ले के खेलते, राधा संग होली नंदलाल खेलते… भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं पंकज केशरी, राकेश राजपूत, सत्यम कुमार, बिनोद चौरसिया, आराध्या सिन्हा और साक्षी भदानी ने भी एक-से-एक भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन गिरधारी सोमानी ने किया. सेवा मंडल के अध्यक्ष जोशी कुमार ने कहा कि बाबा श्याम की भक्ति का प्रचार-प्रसार करना और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना मंडल का मुख्य उद्देश्य है. दिसंबर 2025 तक के कार्यक्रम की बुकिंग हो चुकी है. तीन मार्च को दर्जी मुहल्ला स्थित अविनाश कपसिमे के निवास स्थल पर भजन कार्यक्रम होगा. इस अवसर पर बबलू पहाड़ी, धर्मेंद्र उर्फ पप्पू भगत, अविनाश कपसिमे, विकास अठघरा, अभिषेक बर्णवाल, रितेश सिन्हा, दीपक पटेल, शिव कुमार उर्फ छोटू, मनीष कपसिमे, चीकू कुमार, पंकज तरवे, राजू अजमानी, पप्पू सिंह, नितेश कुमार निक्की, शुभम कुमार बरबिगहिया, रवि कपसिमे, अमन कपसिमे, आशीष पवनचौधरी व राजीव कालरा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है