28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसआर मद व सपोर्ट संस्था के सहयोग से क्षेत्र में विकास होगा : डीडीसी

प्रखंड मुख्यालय स्थित उमाकांत पाठक मैदान में गुरुवार को समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

फोटो 7सीएच 12- शुभारंभ करते डीडीसी पत्थलगड्डा. प्रखंड मुख्यालय स्थित उमाकांत पाठक मैदान में गुरुवार को समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एचडीएफसी बैंक व सपोर्ट संस्था के तत्वावधान में परियोजना ””””””””लांच इवेंट”””””””” किया गया. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रमुख मनिषा कुमारी,बीडीओ कलीन्द्र साहु, सीओ उदल राम, क्लस्टर हैड एचडीएफसी बैंक सौरभ रंजन, ब्रांच मैनेजर आशुतोष विमल, सपोर्ट संस्था के सचिव भवानी शंकर गुप्ता नेे किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के सीएसआर मद व सपोर्ट संस्था के सहयोग से क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी.इस माध्यम से नई तकनीकि से शिक्षा को बढावा, कृषि कार्य में किसानों को सहयोग का अवसर निश्चित प्रदान होगी. क्षेत्र के महिलाओं के आजीविका वर्धन के लिए इस प्रकार का परियोजना सार्थक सिद्ध होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में अविलंब स्थल चयन कर कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जायेगा. डीडीसी ने एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग व सपोर्ट संस्था से एचआरडीपी परियोजना अंतर्गत सिरकोल गांव में स्मार्ट स्कूल व पत्थलगडडा गाँव में माडल आंगनबाडी का फीता काटकर उदघाटन किया. मौके पर मुखिया राधिका देवी, कुमारी संगीता सिन्हा, शिव वच्चन सिंह, प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक शंकर, परियोजना प्रबंधक कौशिक कुमार समेत सपोर्ट संस्था के तमाम कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें