कोडरमा बाजार. जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक डीएफओ सौमित्र शुक्ला की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान अवैध रूप से पत्थर और बालू सहित अन्य खनिज पदार्थों के खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम करने, वन क्षेत्रों में अवैध रूप से ढिबरा के खनन और परिवहन पर विस्तृत चर्चा हुई. डीएफओ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी हाल में जिले में अवैध रूप से खनिज पदार्थों का खनन, परिवहन और भंडारण नहीं हो. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. सभी सीओ और थाना प्रभारी आपस में समन्वय बनाकर अवैध रूप से पत्थर, बालू, ब्लू स्टोन, ढिबरा आदि के खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करें. साथ ही सभी वैध क्रशरों के चारों ओर ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करें. इस अवसर पर एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार ,डीटीओ विजय कुमार सोनी आदि मौजूद थे.
मरकच्चो में बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
मरकच्चो. अंचलधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा ने बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग पर स्थित नावाडीह टू के समीप से अवैध तरीके से बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया़ जानकारी के अनुसार दोनों ट्रैक्टर बराकर नदी से अवैध तरीके से बालू लाद कर घोरथम्भा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले अंचलाधिकारी ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है