कोडरमा बाजार. इंदरवा पंचायत के सलाइडीह गांव में चल रहे महायज्ञ में संचालित ड्रैगन झूला पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है़ इस हादसे में तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार ड्रैगन झूला में लोगों को सवार कर चलाया जा रहा था़ इसी दौरान झूला अचानक पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में चितरपुर निवासी 17 वर्षीय मानसी कुमारी (पिता प्रकाश कुमार), सलयडीह निवासी 16 वर्षीय अंजली कुमारी (पिता संतोष कुमार) व सलयडीह निवासी कुसुम देवी (पति संतोष कुमार) घायल हो गयी. तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हुआ. हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आयी हैं.
आटा चक्की से 46 हजार नकद की चोरी
डोमचांच.जयनगर मुख्य मार्ग पर काराखुट में स्थित एक आटा चक्की में रविवार देर रात 46 हजार रुपये नकद की चोरी हो गयी. इस संबंध में आटा चक्की के संचालक रंजन साव ने डोमचांच थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों को पकड़ने की मांग की है.प्लास्टिक गोदाम में लगी आग
डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत काराखुट स्थित प्लास्टिक गोदाम में रविवार देर रात आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. दुकान संचालक किशन कुमार विश्वकर्मा डोमचांच बाजार रोड निवासी ने बताया कि रविवार रात किसी ने गोदाम में आग लगा दी थी, जिससे वहां रखे पाइप, पानी की टंकी सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. डोमचांच पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है