डोमचांच. प्रखंड मुख्यालय से करीब 19 किलोमीटर दूर के सुदूरवर्ती ढाब पंचायत के बुढ़िया और बंदना टोला में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोगों ने सरकार से जमीन पट्टा दिलाने की मांग की. साथ ही स्वास्थ्य सेवा जैसे मुद्दों को रखा. लोगों ने बताया कि पानी की बहुत समस्या है. वहीं शौचालय की स्थिति भी जर्जर है. बढ़िया टोला निवासी पप्पू कुमार भुइयां ने बताया कि हमलोग यहां कई वर्षों से रहते आ रहे हैं. हमारे पूर्वज भी यहीं पर रहते थे, लेकिन अभी तक हमें जमीन का पट्टा निर्गत नहीं किया गया है. इससे यहां कई समस्या उत्पन्न हो गयी है. गांव आने जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. बरसात के दिनों में आवागमन में काफी परेशानी होती है. समाजसेवी कृष्णा कुमार ने बताया कि ढाब पंचायत के वार्ड नंबर दो के बुढ़िया टोला में रामधनी रविदास के घर से लेकर जंगली सिंह के घर तक सड़क नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस टोला में करीब 450 परिवार के लोग रहते हैं. इस टोला में सबसे बड़ी समस्या वन पट्टा की है. वन पट्टा नहीं मिलने से इस टोला के लोग सरकारी लाभ लेने से वंचित है. टोला में कच्ची सड़क है, यदि वन विभाग रास्ता बनाने की अनुमति दे देता, स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलती, क्योंकि बरसात के दिनों में लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. वहीं शंकर भुल्ला ने बताया कि यहां बनी जलमीनार आठ महीने से खराब है. वहीं रास्ता नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है. हमलोग सरकार से वन पट्टा की मांग करते है. बहादुर भुल्ला ने भी अपनी समस्या को रखते हुए कहा कि बहुत समस्या है. हमलोगों को सरकारी सुविधा नहीं मिल पाता है. वन पट्टा भी नहीं मिला, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वन पट्टा नहीं मिलने से कृषि कार्य में भी परेशानी हो रही है. वन पट्टा मिल जाता तो हमलोग खेतीबाड़ी भी करते. इस अवसर पर पिंकी देवी, मंगरी देवी, काजल देवी, नरेश भुइयां, बहादुर भुल्ला, शंकर भुल्ला, योगेंद्र भुइयां, श्रवण मुर्मू, राम विलास भुइयां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है