6कोडपी19 डीसी के पास फरियाद लेकर पहुंचे वार्ड नंबर पांच के लोग. कोडरमा बाजार. डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 अंतर्गत लेंगरापीपर, बेलाटांड़ और शिवसागर के ग्रामीणों ने गुरुवार को उपायुक्त से मुलाकात की और डोमचांच नगर पंचायत से वार्ड 5 में शामिल क्षेत्रों को हटाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा़ ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 5 में हमारे गांव लेंगरापीपर, बेलाटांड़ और शिव सागर को शामिल कर दिया गया है, जबकि हमलोग पूर्व से ही इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं. उपरोक्त तीनों गांवों को नगर पंचायत क्षेत्र से हटाने की मांग करते हुए कई बार आवेदन दे चुके हैं, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई़ ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि उक्त तीनों गांव किसी भी दृष्टिकोण से शहरी क्षेत्र में शामिल होने का मापदंड पूरा नहीं करते हैं. आबादी घनी नहीं है. आने जाने का रास्ता भी सुनसान है, पूरा इलाका जंगल झाड़ से घिरा हुआ है़ यहां के लोग काफी पिछड़े हुए हैं, रोजगार के अभाव में यहां के पुरुष दूसरे प्रदेशों में पलायन को मजबूर हैं, एक बड़ी आबादी गरीबी रेखा से नीचे अपना गुजर बसर कर रही है़ इन परिस्थितियों में नगर पंचायत द्वारा लिया जाने वाला होल्डिंग टैक्स व अन्य शुल्क देने से असमर्थ है़ ग्रामीणों ने उपायुक्त से उक्त तीनों गांवों को नगर पंचायत से हटाकर पुनः ग्रामीण क्षेत्र में शामिल करने की मांग की है़ ज्ञापन में सुरेश मेहता, अनिल कुमार मेहता, राकेश कुमार, अनिता देवी, कुंती देवी, मीना देवी, मुन्ना देवी, गीता देवी, कंचन देवी, रीना देवी, सुखदेव मेहता समेत करीब 500 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है