35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर जश्न

आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया. 12 साल बाद यह ऐतिहासिक जीत रोहित शर्मा की कप्तानी में हुई, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल है.

झुमरीतिलैया. आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया. 12 साल बाद यह ऐतिहासिक जीत रोहित शर्मा की कप्तानी में हुई, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल है. झुमरीतिलैया में भी क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया. आतिशबाजी की और ढोल-नगाड़ों पर नाचे. भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद शीतल छाया होटल से क्रिकेट प्रेमियों का एक समूह ढोल-बाजे के साथ जश्न मनाने निकला. युवाओं ने हाथों में तिरंगा थामे हुए भारतीय क्रिकेट टीम की जय-जयकार की. झंडा चौक पर पहुंचकर भव्य आतिशबाजी की गयी और टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सराहना की गई. जश्न में शामिल क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक है. भारत ने 2002 में सौरव गांगुली, 2013 में महेंद्र सिंह धोनी और अब 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि भारत की यह जीत टीम वर्क का नतीजा है, हर मैच में अलग-अलग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस अवसर पर अमर गुप्ता, कुणाल गुप्ता, उदय चन्द्रवंशी, रंजीत कुमार, पिंकू गुप्ता, टिंकू कुमार, रितिक गुप्ता, विकास जैन, प्रेम नायक, सुधीर सिंह, राजेश कुमार, गौतम कसेरा सहित कई क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें