कोडरमा बाजार. उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण किया. इस दौरान अबुआ आवास योजना के लाभुकों को जियो टैग किये जाने वाले ऐप से संबंधित जानकारी दी. लाभुकों के मोबाइल पर ऐप इंस्टॉल कराते हुए आवास का जियो टैग करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया. डीडीसी ने कहा कि अब आप अपने आवास का जियो टैग स्वयं कर सकेंगे. वहीं संबंधित क्षेत्र के मुखिया, जेएसएलपीएस की दीदी को निर्देशित करते हुए कहा कि आवास योजना को जल्द पूरा करायें. आवास पूरा कर छूटे लाभुकों को समय पर राशि का भुगतान सुनिश्चित हो, इसके लिए झारखंड सरकार द्वारा ऐप तैयार किया गया है. इस ऐप के माध्यम से लाभुक स्वयं अपने आवास का जियो टैग कर सकेंगे. उन्होंने पंचायत सचिवों को सात दिन के अंदर स्थल सत्यापन करते हुए उसे एप्रूव अथवा कारण सहित रिजेक्ट करने, अबुआ आवास योजना में प्रगति लाने आदि का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

