11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आने वाले समय में दिखेगा बदलाव, दूर होगी समस्याएं

डोमचांच : प्रखंड के सुदुरवर्ती पंचायत ढाब को कोडरमा सांसद डाॅ रवींद्र राय ने मंगलवार को गोद लिया. सांसद के ढाब पहुंचने पर पंचायत भवन ढाब में समारोह किया गया. अध्यक्षता मुखिया सुशीला देवी व संचालन सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने किया. मौके पर सांसद ने कहा कि इस पंचायत को कैसे आगे बढ़ाया जाये, […]

डोमचांच : प्रखंड के सुदुरवर्ती पंचायत ढाब को कोडरमा सांसद डाॅ रवींद्र राय ने मंगलवार को गोद लिया. सांसद के ढाब पहुंचने पर पंचायत भवन ढाब में समारोह किया गया. अध्यक्षता मुखिया सुशीला देवी व संचालन सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने किया.
मौके पर सांसद ने कहा कि इस पंचायत को कैसे आगे बढ़ाया जाये, यहां की मूलभूत समस्या को कैसे दूर किया जाये, इसके लिए पूरी तैयारी व समर्पण की जरूरत है. इसमें आमलोगों के साथ सभी का सहयोग जरूरी है. मैं अपने प्रयास से वह काम इस जगह पर करूंगा, जो काम आज तक किसी सरकारी पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि से नहीं हो पाया है. कहा कि गांव का विकास होगा, तो लोग भी आगे बढ़ेंगे. इस उद्देश्य से इस गांव को गोद लिया गया है. आनेवाले समय में बदलाव दिखेगा. सांसद ने कहा कि इस पंचायत में विकास काफी तेजी से होगा. कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, महिला मंडल को सुदृढ़ किया जायेगा.
मौके पर मौजूद लोगों ढिबरा चुनने व इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने का मुद्दा उठाया.मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, प्रकाश राम, रवि मोदी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह परिमल, बीडीओ नारायण राम, प्रखंड प्रमुख सत्य नारायण यादव, पंसस गुड़िया देवी, समाजसेवी रामलाल यादव, सुरेश साव, मुन्ना सिंह, त्रिपुरारी सिंह, कंचन सिंह, मृत्युंजय सिंह, सुरेश विश्वकर्मा, शक्ति सिंह, सांसद प्रतिनिधि सरिता देवी, बासुदेव तुरी, विनोद यादव, रामू यादव, दासो यादव, कुलदीप राम, नवीन सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें