Advertisement
होल्डिंग टैक्स के विरोध में निकाला विरोध मार्च
मार्च ने बाजार का किया भ्रमण, बिना बेसिक सुविधा दिये टैक्स वसूली का विरोध नगर पंचायत अध्यक्ष भी हुई शामिल, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन कोडरमा : नगर पंचायत क्षेत्र में भारी होल्डिंग टैक्स लागू करने के खिलाफ नागरिक मंच कोडरमा की ओर से सोमवार को विरोध मार्च निकाला गया. मार्च पार्षद ज्योति भारती, सामाजिक कार्यकर्ता […]
मार्च ने बाजार का किया भ्रमण, बिना बेसिक सुविधा दिये टैक्स वसूली का विरोध
नगर पंचायत अध्यक्ष भी हुई शामिल, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
कोडरमा : नगर पंचायत क्षेत्र में भारी होल्डिंग टैक्स लागू करने के खिलाफ नागरिक मंच कोडरमा की ओर से सोमवार को विरोध मार्च निकाला गया. मार्च पार्षद ज्योति भारती, सामाजिक कार्यकर्ता साजिद हुसैन लल्लू, मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतूल, सचिव महेश भारती, उपाध्यक्ष जय प्रकाश राम, आरके बसंत, मो रफीक खान, दयानंद सिंह, सह सचिव अजय झा, अजय पांडेय, अभिषेक सिंह, मनोज चंद्रवंशी के नेतृत्व में निकला. हनुमान मंदिर के पास से आम लोगों का विरोध मार्च निकला और बाजार का भ्रमण करते हुए होल्डिंग टैक्स पर रोक लगाओ, सुविधा दो टैक्स लो, बोल रे साथी हल्ला बोल, होल्डिंग टैक्स पर हल्ला बोल, होल्डिंग टैक्स का भार नहीं सहेंगे आदि नारे लगाते हुए नगर पंचायत कार्यालय व बाद में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पहुंचा. यहां पर मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल की अध्यक्षता में सभा हुई.
सभा को नपं अध्यक्ष कांति देवी, साजिद हुसैन, विजय सिंह, अजय पांडेय, अजय झा, सचिव महेश भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि होल्डिंग टैक्स जनता के ऊपर आर्थिक बोझ है. सरकार जनता से कई रूपों में टैक्स वसूल रही है. सरकार रोड, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास का टैक्स एक साथ जोड़ कर लेती है, तो फिर यह अलग से बिना बैसिक सुविधा मुहैया कराये होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा है.
सभा के बाद भारी होल्डिंग टैक्स पर रोक लगाने, नगर पंचायत में बेसिक सुविधा मुहैया कराने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. उपायुक्त ने कहा कि इस संदर्भ में नगर पंचायत स्वतंत्र है. होल्डिंग टैक्स पर फैसला लेने में हमारा कोई रोल नहीं है. बोर्ड फैसला लेकर सरकार को अवगत करा दें. ज्ञापन देने के बाद मंच के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया की अगली बैठक 16 फरवरी को अध्यक्ष के आवास पर होगी.
मौके पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश सिंह उर्फ राजू, मो रफीक, महादेव प्रसाद वर्णवाल, जय प्रकाश राम, दयानंद सिंह, अभिषेक सिंह, मनीष मल्होत्रा, शैलेंद्र सिंह, बम बोल सिंह, अभिषेक सिंह, बहादुर राम, मनोज चंद्रवंशी, मो नियाज, रणधीर कुमार, संजय कुमार, नवीन सिंह, अक्षय रंजन, प्रयाग महतो, सुरेंद्र राम, संतोष कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement