Advertisement
सरकार के निर्देश पर तैयार हो रही शराब दुकानों की सूची
जेएसबीसीएल के सहारे शराब बेचने की तैयारी पर काम शुरू, प्रस्तावित किराया व जरूरतों की बन रही सूची कोडरमा. नये वित्तीय वर्ष से राज्य सरकार द्वारा झारखंड राज्य वेवरेज कारपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के सहारे शराब बेचने के फैसले के बाद इस पर काम शुरू हो गया है. वित्तीय वर्ष में काफी कम दिन होने के […]
जेएसबीसीएल के सहारे शराब बेचने की तैयारी पर काम शुरू, प्रस्तावित किराया व जरूरतों की बन रही सूची
कोडरमा. नये वित्तीय वर्ष से राज्य सरकार द्वारा झारखंड राज्य वेवरेज कारपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के सहारे शराब बेचने के फैसले के बाद इस पर काम शुरू हो गया है. वित्तीय वर्ष में काफी कम दिन होने के कारण पदाधिकारियों को अभी से काम की जिम्मेवारी दे दी गयी है, ताकि आने वाले समय में सरकार की इस तैयारी को आसानी से धरातल पर उतारा जा सके. नयी व्यवस्था को लागू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने व वर्तमान स्थिति की गुरुवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने समीक्षा की.
इसको लेकर आयोजित बैठक में उत्पाद अधीक्षक एके गौड़ शामिल हुए. डीसी ने जिले में संचालित शराब दुकानों व अब तक प्राप्त राजस्व को लेकर जानकारी लेने के साथ ही आने वाले समय में किस तरह कारपोरेशन के हाथों बिक्री सुनिश्चित हो. इसको लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया. डीसी ने बैठक के दौरान उत्पाद अधीक्षक को अभी संचालित सभी दुकानों के मालिक से बातचीत कर प्रस्तावित किराया लेने को कहा है. डीसी ने स्पष्ट कहा है कि प्रस्तावित किराया आधार समेत हो. यानी अगर कोई मकान मालिक किसी दुकान संचालक से किराया ले रहा है, तो उसका रेंट प्रूफ, एग्रीमेंट पेपर या चेक आदि. डीसी ने कहा कि अगर किसी दुकान को लेकर किराया निर्धारण में परेशानी होगी, तो इस संबंध में एसडीओ (रेंट कंट्रोलर) की मदद लें. इसके अलावा दुकान के पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर, जरूरतें, कर्मियों की संख्या आदि की सूची भी तैयार करने का निर्देश दिया है.
कोडरमा में कुल 46 दुकानें, राजस्व प्राप्ति 100.88 प्रतिशत
वर्तमान में कोडरमा जिले में कुल 46 लाइसेंसी शराब की दुकानें हैं. इसमें 16 देसी, 16 विदेशी व 14 कंपोजीट शराब दुकान शामिल हैं. चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में विभाग का राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य 19 करोड़ 72 लाख है. इसके विरुद्ध जनवरी माह तक की प्राप्ति 14 करोड़, 92 लाख, 90 हजार, 723 रुपये हैं. इस प्रकार विभाग ने कोडरमा में शराब बिक्री के मामले में अपने लक्ष्य को शत प्रतिशत से अधिक हासिल किया है. पूरे राज्य में भले ही राजस्व संग्रहण पीछे हो, पर कोडरमा में यह प्रतिशत 100.88 प्रतिशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement