10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह पर खाये एल्बेंडाजोल की गोली

कोडरमा बाजार : परियोजना बालिका उवि में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस शुरू हुआ. उदघाटन डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, डीइओ पीपी झा, सीएस डाॅ बीपी चौरसिया, डीएसइ परबला खेस, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीष वत्स, उपाधीक्षक, जिला आरसीएच पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया. संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश कुमार सिंह व परियोजना बालिका […]

कोडरमा बाजार : परियोजना बालिका उवि में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस शुरू हुआ. उदघाटन डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, डीइओ पीपी झा, सीएस डाॅ बीपी चौरसिया, डीएसइ परबला खेस, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीष वत्स, उपाधीक्षक, जिला आरसीएच पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया. संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश कुमार सिंह व परियोजना बालिका उवि के प्रधानाचार्य नवल किशोर सिंह ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि डीडीसी आदित्य कुमार आनंद ने बच्चों को अच्छा जीवन के लिए सभी को स्वच्छ रहने हेतु अपने घर की साफ-सफाई, विद्यालय की साफ-सफाई व अपने स्वयं की साफ-सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने बच्चों को फास्ट फूड अधिक नहीं खाने की सलाह देते हुए विद्यालय प्रबंधक से कस्तूरबा के बच्चों को विद्यालय मेस में सारी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीएसइ परबला खेस ने कहा कि कृमि से मुक्ति हेतु सभी एक से दो वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधा गोली तथा दो से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली खानी चाहिए.
एल्बेंडाजोल की दवा प्रत्येक छह माह में खाने की सलाह दी. उन्होंने सभी बच्चे को गोली खाने की सलाह दी. कल्याण पदाधिकारी मनीष वत्स ने आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चे व जो बच्चे स्कूल छोड़ चुके है, उन्हें भी आंगनबाड़ी के माध्यम से एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने की बात कही. सीएस डाॅ बीपी चौरासिया ने एक से 19 वर्ष तक के सभी आंगनबाड़ी बच्चे, सरकारी स्कूल के बच्चे, गैर सरकारी स्कूल बच्चे व जो बच्चे स्कूल नहीं जाते है, वैसे बच्चों को नौ फरवरी को खिलाया जाना है, तथा इसके बावजूद यदि कोई बच्चा छूट जाता है, तो उसके मॉप-अप डे 15 फरवरी को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने की बात कही. डीइओ पीपी झा ने सभी बच्चों को स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए खुले में शौच न करने व हाथ की सफाई करने समेत अक्सर लोग बाहर की वस्तुओं खाने से परहेज करने की सलाह दी. उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने कृमि का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि यह खुले में शौच जाने से होता है, क्योंकि स्टूल में बहुत सारे कृमि होते है, जो उगने वाले फलों व सब्जियों के माध्यम से जाता है.
इससे फल व सब्जियों को हमेशा साफ कर खाने की सलाह देते हुए सभी को शौचालय का उपयोग करने की सलाह दी. मौके पर डॉ रंजीत कुमार, डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ एबी प्रसाद, समरेश कुमार सिंह, बाल मुकुंद यादव, विपिन कुमार, रूप लाल गोप, असीम सरकार, नीरज कुमार, शंभु कुमार, थियोडोर सुरीन, गोविंद तुरी, महेश कुमार, जय नारायण मिस्त्री, संजू कुमारी, प्रीति सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुरेश यादव, राकेश कुमार प्रसाद, बीके सिंह समेत स्वास्थ्य कर्मियों मौजूद थे.
जयनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मुक्ति कृमि दिवस का उदघाटन जयनगर पश्चिमी के मुखिया बैजनाथ प्रसाद रजक ने छात्राओं को दवा खिला कर की. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एके मंडल ने छात्राओं से साफ-सफाई पर ध्यान देने व प्रत्येक छह माह में एल्बेंडाजोल की गोली खाने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें