Advertisement
ट्रक की चपेट में आयी बाइक भाई की मौत, बहन घायल
रांची-पटना रोड पर हादसा, 11 वर्ष की श्रेया चला रही थी मोटरसाइकिल पीछे से आ रहे ट्रक ने लिया चपेट में बाइक पर सवार छह वर्षीय भाई शौर्य की मौत, बहन सौम्या घायल झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित श्रीराम धर्मकांटा के पास सोमवार की दोपहर करीब एक बजे सड़क हादसे में मासूम […]
रांची-पटना रोड पर हादसा, 11 वर्ष की श्रेया चला रही थी मोटरसाइकिल
पीछे से आ रहे ट्रक ने लिया चपेट में
बाइक पर सवार छह वर्षीय भाई शौर्य की मौत, बहन सौम्या घायल
झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित श्रीराम धर्मकांटा के पास सोमवार की दोपहर करीब एक बजे सड़क हादसे में मासूम की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची घायल हो गयी. मृतक बच्चे की पहचान छह वर्षीय शौर्य राज (पिता- दामोदर प्रसाद), निवासी गुरुद्वारा रोड ताराटांड़ के रूप में हुई है. घायल शौर्य की बड़ी बहन 14 वर्षीय सौम्या राज को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, ताराटांड़ निवासी तीनों भाई-बहन स्कूल की छुट्टी के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे. मोटरसाइकिल 11 वर्षीय श्रेया राज (सेक्रेड हर्ट स्कूल के कक्षा छह की छात्रा) चला रही थी. मोटरसाइकिल पर पीछे उसका छोटा भाई छह वर्षीय शौर्य राज (सेक्रेड हर्ट स्कूल के कक्षा केजी का छात्र) और बड़ी बहन 14 वर्षीय सौम्या राज (सीडी गर्ल्स स्कूल की छात्रा) बैठे थे. दोपहर करीब एक बजे तीनों मोटरसाइकिल से घर जाने के क्रम में श्रीराम धर्मकांटा के पास पहुंचे, तभी सामने धर्मकांटा से अचानक एक ट्रक को आते देख उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी. इस दौरान पीछे से कोडरमा की ओर से आ रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया.
लोग घायल शौर्य व सौम्या को लोग जल्द पार्वती क्लिनिक लेकर पहुंचे, जहां पर डाॅक्टरों ने शौर्य को मृत घोषित कर दिया. जबकि सौम्या को दायें पैर में गंभीर चोट बताया. उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. घटना की खबर सुन सेक्रेड हर्ट के निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य शैलेश कुमार व कई शिक्षक अस्पताल पहुंचे. तिलैया पुलिस भी मौके पर पहुंची व घटना की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement