Advertisement
15 दिन के अंदर लाभुकों की सूची उपलब्ध करायें बीटीएम
जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय में प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों ने बीज वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए 15 दिन के अंदर बीटीएम से लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की. सदस्यों ने अंचलाधिकारी […]
जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय में प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदस्यों ने बीज वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए 15 दिन के अंदर बीटीएम से लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की.
सदस्यों ने अंचलाधिकारी पर आरोप लगाया की पिपचो में दंबगों का मकान उनकी मिलीभगत से गैर मजरूआ जमीन पर बनाया जा रहा है. जबकि गरीबों पर अतिक्रमण के नाम पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. सदस्यों ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए.
वहीं पंसस की अनुशंसा पर मनरेगा योजना से पक्का गाय शेड बनाने पर भी आपत्ति जतायी गयी. सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मी शांति प्रिया के स्थानांतरण की मांग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अजीत कुमार मंडल से की. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, 20 सूत्री उपाध्यक्ष शशि भूषण चौधरी, सदस्य राजकुमार सिंह, परसाबाद मंडल अध्यक्ष विवेक साव, पेयजल के जेइइ चंद्रिका राम, एमओ शंकर प्रसाद मौजूद थे. बिजली विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित थे. इस पर भी सदस्यों ने आपत्ति जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement