22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोशाला की आर्थिक स्थिति पर हुई चर्चा

झुमरीतिलैया : श्री कोडरमा गोशाला समिति की कार्यकारिणी समिति कि बैठक अग्रसेन भवन में सुरेश कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गोशाला के वर्तमान आर्थिक स्थिति पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में गोशाला में पोषित नर गो वंशों में से कुछ को तत्काल श्री टाटानगर गोशाला स्थानांतरित […]

झुमरीतिलैया : श्री कोडरमा गोशाला समिति की कार्यकारिणी समिति कि बैठक अग्रसेन भवन में सुरेश कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गोशाला के वर्तमान आर्थिक स्थिति पर चर्चा की गयी.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में गोशाला में पोषित नर गो वंशों में से कुछ को तत्काल श्री टाटानगर गोशाला स्थानांतरित किया जाये तथा नर गो वंशों को ग्रामीणों को कृषि कार्य के लिए उचित मूल्य पर दिया जाये.
इसके अलावा अतिरिक्त कर्मचारियों को घटाया जाये. विशुनपुर रोड स्थित गोशाला की भूमि को लीज पर दिया जाये. गोशाला की जमीन पर बने विधि महाविद्यालय के लीज रेंट पर पुनर्विचार करते हुए पुनः निर्धारित किया जाये. वर्तमान में हो रहे आर्थिक घाटे की पूर्ति के लिए अध्यक्ष महोदय ने सभी सदस्यों से आगे बढ़ कर सहयोग करने की अपील की.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जबकि नयी कार्यकारिणी का चुनाव गोपाष्टमी मेला 2016 के बाद किया जायेगा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी मेला के आयोजन का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया तथा विजय कुमार पोद्दार को मेला मंत्री व छोटेलाल सिंह को मेला संरक्षक चुना गया. साथ ही नव-निर्वाचित मेला मंत्री से आग्रह किया गया कि वे यथा शीघ्र मेला समिति का गठन कर उसका बैठक बुलायें. बस स्टैंड के पास स्थित गोशाला भवन को ध्वस्त करने के संबंध में होने वाली कार्यवाही हेतु मुरारी कुमार व राम रतन महर्षि को अधिकृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें