Advertisement
कर्मियों की हड़ताल जारी, काम बाधित
कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के अनुसचिवीय कर्मचारी पिछले 23 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. 10वें दिन भी हड़ताल जारी रहने से आम लोगों का कामकाज प्रभावित हो रहा है. हड़ताल का मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति कोडरमा ने भी पूर्ण रूप से समर्थन किया है. बुधवार को […]
कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के अनुसचिवीय कर्मचारी पिछले 23 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. 10वें दिन भी हड़ताल जारी रहने से आम लोगों का कामकाज प्रभावित हो रहा है. हड़ताल का मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति कोडरमा ने भी पूर्ण रूप से समर्थन किया है.
बुधवार को धरना स्थल पर पहुंचे कर्मचारी समन्वय समिति के जिला संयोजक राम रत्न अवध्या ने कहा कि सरकार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के साथ शीघ्र ही सम्मानजनक वार्ता करके उनकी 18 सूत्री मांगों को पूरा करें व हड़ताल को समाप्त कराये.
हड़ताल से सरकारी व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के कर्मचरियों के साथ गुलामों वाला व्यवहार कर रही है. डीसी द्वारा एक आदेश निकाला गया है कि कार्यालय अवधि के बाद भी जबतक अधिकारी बैठे रहेंगे, तब तक कर्मचारी भी बैठे रहेंगे. यह श्रम कानून व मानवाधिकार की अवहेलना है. मौके पर कर्मचारी संघ के जिला सचिव राजकुमार दास ने कहा कि जब तक सरकार उच्च स्तरीय कमेटी की सिफारिश व 18 सूत्री मांगों को लागू नहीं करती है, हड़ताल जारी रहेगी.
मौके पर संयोजक अरुण कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष शशिकांत मनी, उदय कुमार बख्शी, गिरधारी प्रसाद, प्रमोद बख्शी, गौरव कुमार, प्रेमनारायण मेहता, संतोष कुमार, पंकज कुमार, दिलीप कुमार, देवनंदन कुमार, भुनेश्वर राम, धीरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, किसलय कुमार, मनोज कुमार चंचल, विपिन कुमार, गौतम कुमार सिन्हा, मंटू कांत कुमार, चंद्रशेखर साहू, महेश कुमार, प्रवीण कुमार, दिलीप कुमार, शैलेंद्र, अजय पांडेय, तानेश्वर, रूपा पहाडिया मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement