Advertisement
मरकच्चो में दो आरा मिल सील
आरा मिल के विरोध में उतरे महिला व पुरुष. पथराव करने के साथ हाइवा व जेसीबी मशीन को किया क्षतिग्रस्त. अतिरिक्त पुलिस बल के आने के बाद शांत हुआ मामला. मरकच्चो : वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को थाना क्षेत्र के दशारोखुर्द में अवैध रूप से संचालित दो आरा मिल को […]
आरा मिल के विरोध में उतरे महिला व पुरुष. पथराव करने के साथ हाइवा व जेसीबी मशीन को किया क्षतिग्रस्त. अतिरिक्त पुलिस बल के आने के बाद शांत हुआ मामला.
मरकच्चो : वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को थाना क्षेत्र के दशारोखुर्द में अवैध रूप से संचालित दो आरा मिल को जब्त किया गया. हालांकि टीम जब कार्रवाई के लिए पहुंची, तो काफी संख्या में महिला व पुरुष विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया. पथराव में एक हाइवा व जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हो गया. बाद में वन विभाग के अनुरोध पर एसपी ने भारी पुलिस बल भेज कार्रवाई करते हुए आरा मिल को ध्वस्त कर दिया.
जानकारी के अनुसार डीएफओ एमके सिंह के निर्देश पर एसीएफ बीबी सिन्हा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम दशारोखुर्द पहुंची थी. यहां तुलसी राणा (पिता- स्व जीतन राणा) द्वारा पिछले कई माह से अवैध रूप से दो आरा मिल के संचालन किये जाने की सूचना थी. वन विभाग की टीम के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी थे. लेकिन जैसे ही जेसीबी व अन्य चीजों के सहारे आरा मिल को हटाने का प्रयास किया गया, लोगों ने विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया.
सूचना पर डीएफओ ने एसपी जी क्रांति कुमार से बात की. इसके बाद मरकच्चो थाना प्रभारी अरुण कुमार, अवर निरीक्षक अब्दुल रव्वानी, जयनगर थाना पुलिस व जिला से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ महिला पुलिस बल मौके पर भेजा गया. इसके बाद जेसीबी से आरा मिल को उखाड़ा गया. विभाग ने मौके पर से बेल्ड मशीन, ट्राॅली मशीन, इंजन समेत भारी मात्रा में कीमती लकड़ियों का बोटा जब्त किया है. जब्त मशीन व लकड़ी को जिला मुख्यालय लाया गया.
पहले भी दो बार उखाड़ा जा चुका है मिल
डीएफओ एमके सिंह ने बताया कि तुलसी राणा द्वारा वर्षों से अवैध रूप से आरा मिल के संचालन की जानकारी विभाग को मिल रही थी. पहले भी दो बार इसके आरा मिल को उखाड़ा जा चुका है. गत वर्ष भी कार्रवाई हुई थी. मामले में तुलसी राणा जेल भी गया, पर जेल से छूटने के बाद उसने दोबारा अवैध रूप से आरा मिल का संचालन शुरू कर दिया. इसकी सूचना उन्हें मिली, तो टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया. पहले भी लोग कार्रवाई का विरोध करते रहे हैं.
कार्रवाई में ये थे शामिल
वन विभाग का नेतृत्व एसीएफ बीबी सिन्हा कर रहे थे. इनके अलावा टीम में कोडरमा रेंज आफिसर सत्येंद्र चौधरी, गझंडी रेंज आफिसर अखिलेश कुमार, डोमचांच रेंज आॅफिसर केके ओझा, वन्य प्राणी आश्रयणी के रेंज ऑफिसर प्रमोद कुमार व अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement