Advertisement
सीएम ने अधिकारियों से की सीधी बात
कोडरमा बाजार : मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीधे जिले के अधिकारियों से बातचीत की और योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान सीएम रघुवर दास ने प्रभारी उपायुक्त सह एसी मुकुंद दास से मरकच्चो प्रखंड में अभी तक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण पूरा नहीं होने का […]
कोडरमा बाजार : मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीधे जिले के अधिकारियों से बातचीत की और योजनाओं की जानकारी ली.
इस दौरान सीएम रघुवर दास ने प्रभारी उपायुक्त सह एसी मुकुंद दास से मरकच्चो प्रखंड में अभी तक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण पूरा नहीं होने का कारण पूछा. इस पर प्रभारी डीसी ने बताया कि उक्त मामला 2008-09 का है. तत्कालीन जेई विवेका चौधरी द्वारा उक्त भवन का निर्माण किया जा रहा था. भ्रष्टाचार के मामले में उक्त जेई पर पूर्व में कार्रावाई हुई थी.
15 दिन के अंदर पुन: प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा जायेगा. स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू होगा. इस मौके पर एसपी नवीन कुमार सिन्हा, भूअर्जन पदाधिकारी शारदानंद देव, डीएसइ पीवी शाही, डीइओ पीपी झा, सीएस मधुबाला राणा व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement