33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा जिले में बीमा योजनाओं का बुरा हाल

डीसी ने जतायी नाराजगी कोडरमा बाजार : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अन्य बीमा योजनाओं की समीक्षा हुई. इस दौरान पाया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की स्थिति काफी खराब है. इन योजनाओं को लेकर निर्धारित किये गये […]

डीसी ने जतायी नाराजगी
कोडरमा बाजार : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अन्य बीमा योजनाओं की समीक्षा हुई. इस दौरान पाया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की स्थिति काफी खराब है.
इन योजनाओं को लेकर निर्धारित किये गये लक्ष्य से बैंक काफी पीछे है. बैंक अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गयी कि 31 जुलाई तक दो लाख लोगों को बीमा योजना का लाभ देना था, पर अभी तक 66 हजार लोगों का फॉर्म ही भरा गया है. इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी व हर हाल में योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने चार, पांच व 6 अगस्त को प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगा कर बीमा योजना से संबंधित फॉर्म लोगों से लेने का निर्देश दिया. वहीं बैंक प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रचार-प्रसार के अभाव में बीमा योजना लक्ष्य से पीछे है.
इस पर उपायुक्त ने डीपीआरओ को प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रति वर्ष 12 रुपये का प्रीमियम बीपीएल परिवारों का सरकार की ओर से भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें