33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदी को जेल के बदले ले गये रेड लाइट एरिया, हवलदार समेत चार सिपाही निलंबित

कोडरमा : पुलिस विभाग को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आते ही डीजीपी के आदेश पर एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को शनिवार को सस्पेंड कर दिया. सस्पेंड किये गये पुलिस कर्मियों में हवलदार अमानत खान, पुलिस जवान संतोष कुमार, धनंजय कुमार सिन्हा, मदन कुमार शामिल हैं. ये पुलिसकर्मी हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी […]

कोडरमा : पुलिस विभाग को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आते ही डीजीपी के आदेश पर एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को शनिवार को सस्पेंड कर दिया. सस्पेंड किये गये पुलिस कर्मियों में हवलदार अमानत खान, पुलिस जवान संतोष कुमार, धनंजय कुमार सिन्हा, मदन कुमार शामिल हैं. ये पुलिसकर्मी हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी बैजू यादव को रिम्स में इलाज कराने के बाद कोडरमा जेल न ले जाकर मौज- मस्ती के लिए प बंगाल के आसनसोल स्थित नियामतपुर थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया ले गये थे. एसपी वाइएस रमेश ने यह जानकारी दी.
भाग कर जेल लौटा कैदी : एसपी ने बताया कि स्कॉट में शामिल ये चारों पुलिसकर्मी 17 मार्च को कैदी बैजू यादव को मंडल कारा कोडरमा से इलाज के लिए रिम्स लेकर गये थे. 19 मार्च को इन्हें कैदी को लेकर कोडरमा जेल आना था. पर, रांची से ये लोग सड़क मार्ग से पहले बरही आये. सुबोध लाइन होटल में खाना खाया. यहां निजी गाड़ी से आसनसोल के नियामतपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रतिबंधित क्षेत्र में चले गये. वहां पुलिस कर्मियों के पास हथियार देख कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस ने तीन पुलिस कर्मियों को हिरासत में ले लिया, जबकि कैदी बैजू यादव वहां से अकेले भाग कर वापस कोडरमा जेल पहुंच गया. जेल प्रशासन ने बिना स्कॉट के कैदी को देख पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मामले का पता चला.
आरोपी जवानों से पूछताछ : एसपी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी मदन कुमार नियामतपुर नहीं गया था, बल्कि छुट्टी पहले ले लेने पर वह रांची से ही गिरिडीह के लिए चला गया था. फिर भी नियम के अनुसार बिना कैदी को जेल पहुंचाये उसकी ड्यूटी समाप्त नहीं होती है.
ऐसे में उस पर भी लापरवाही बरतने की कार्रवाई की गयी है. एसपी ने बताया कि डीजीपी दिनेश कुमार पांडेय के आदेश पर इन पुलिसकर्मियों पर बरखास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. आरोपी पुलिस कर्मियों के नियामतपुर थाना में होने की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी राजा कुमार मित्र व एसआइ विनोद कुमार को वहां भेजा गया था. ये पुलिसकर्मियों को लेकर कोडरमा पहुंच चुके हैं. इनसे पूछताछ भी की जा रही है.
जेल में गड़बड़ी से भी इनकार नहीं : शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में एसपी वाई एस रमेश ने मंडल कारा कोडरमा में गड़बड़ी से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि जेल के अंदर मोबाइल का प्रयोग होने व अन्य अनियमितताओं को लेकर जेल आइजी के साथ ही उच्च पुलिस अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गयी है.
जेल में तैनात पुराने सिपाहियों को हटाने की सिफारिश भी जेल आइजी से की गयी है. कुछ दिन पूर्व ही जेल में मोबाइल ले जाने के मुद्दे पर सिपाही व पूर्व सैनिक के बीच झड़प हुई थी. जेल प्रशासन ने आरोपी सिपाही शिवजी प्रसाद सिंह को सस्पेंड कर दिया था.
पुलिस में बढ़ रही अनुशासनहीनता
वर्ष 2013 : रांची के सदर थाना क्षेत्र में जमीन कब्जा को लेकर विवाद में सिपाहियों ने की मारपीट.
19 जुलाई 2014 : सिपाही धनंजय शाही को बोकारो पुलिस ने नशे की हालत में पकड़ा. करता था वसूली.
08 अगस्त 2014 : सिपाही विनोद कुमार ने सरायकेला में व्यवसायियों से की वसूली, हंगामा.
02 फरवरी 2015 : स्टिंग ऑपरेशन में सरायकेला के दो सिपाही सीनियर अफसरों के नाम पर व्यवसायियों से वसूली करते दिखे.
20 मार्च 2015 : जैप-10 का सिपाही प्रभात रंजन अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें