Advertisement
चंदवारा में हाथियों ने कई घर तोड़े
उरवां के तितिरचांच गांव में घुसा हाथियों का दल एक महिला व एक पुरुष को किया घायल चंदवारा : हाथियों के झुंड ने बीती रात थाना क्षेत्र के उरवां के पास तितिरचांच गांव में जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान करीब दो दर्जन हाथियों ने 13 घर तोड़ रखे सामान को नष्ट कर दिया. हाथियों […]
उरवां के तितिरचांच गांव में घुसा हाथियों का दल
एक महिला व एक पुरुष को किया घायल
चंदवारा : हाथियों के झुंड ने बीती रात थाना क्षेत्र के उरवां के पास तितिरचांच गांव में जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान करीब दो दर्जन हाथियों ने 13 घर तोड़ रखे सामान को नष्ट कर दिया. हाथियों ने महिला रीना देवी (पति- गौरी दास) व तुलसी रविदास (पिता- मेघ दास) को घायल कर दिया.
दोनों का इलाज स्थानीय क्लिनिक में चल रहा है. जानकारी के अनुसार बीती रात करीब नौ बजे हाथियों का झुंड गांव में घुसा. हाथियों ने गोपी दास (पिता- रामचरण दास), बहादुर दास (पिता- प्रयाग दास), हीरामण दास (पिता- नाथो दास), कैलाश दास (पिता- स्व पारो दास), ईश्वर दास (पिता- रामचंद्र दास), शोभा दास (पिता- रामचरण दास), सकलदेव दास (पिता- प्रयाग दास), गोविंद दास (पिता- मानकी दास), सुरेश दास (पिता- खागो दास), मो गीता (पति- स्व हिरो दास), राजू दास (पिता- स्व हिरो दास) के घरों को तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलने पर सीओ नंद किशोर राम, थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, एएसआइ एनके मिश्र आदि तितिरचांच पहुंच घटना की जानकारी ली. वहीं सोमवार को बरही विधायक मनोज कुमार यादव, प्रमुख महेंद्र यादव, मुखिया रीना देवी, सरयू वर्मा, लक्ष्मण यादव, मो नसीम, अजय मोदी, वीरेंद्र यादव, संतोष मोदी, बंटी मोदी तितिरचांच गांव जाकर घटना में हुए नुकसान की जानकारी ली.
मुआवजा दें वन विभाग : विधायक
विधायक मनोज यादव ने रेंजर को बुलाया. घायल के परिजनों को तत्काल दो-दो हजार की सहायता राशि दी गयी है. विधायक ने डीएफओ से मोबाइल पर बातचीत कर पीड़ितों के घर की मरम्मत कराने को कहा. वहीं बीडीओ से पीड़ित परिवारों को इंदिरा आवास देने का भी निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement