झुमरीतिलैया. जिला कबड्डी एसोसिएशन द्वारा 22, 23 व 24 अप्रैल को आयोजित होनेवाली कोडरमा प्रो कबड्डी लीग सीजन एक में झारखंड राज्य से खेलने वाले खिलाड़ियों का सफलता पूर्वक ट्रायल के अंतर्गत फेज-दो में खिलाड़ियों का चयन किया गया है. उक्त फेज-दो चयन प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों व कबड्डी एकेडमी से 275 खिलाड़ियों ने भाग लिया. कबड्डी में खेलने का स्थिति जैसे रेडर, डिफेंडर, ऑल राउंडर, लेफ्ट कॉर्नर, राइट कॉर्नर कवर, मिड व स्पोर्ट के अनुसार उनकी सूची बनायी गयी. अंतिम सूची फेज-तीन के बाद जारी होगी. उल्लेखनीय है कि फेज-दो में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी उक्त चयन प्रतियोगिता में भाग लेने आये थें. फेज-एक में कोडरमा के कबड्डी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल लिया गया था. चयन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कोडरमा प्रो कबड्डी लीग सीजन एक के आयोजन समिति द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें कुल 578 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया गया था. उक्त चयन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निःशुल्क व्यवस्था किया गया. चयन प्रतियोगिता में जिला कबड्डी संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन, सचिव जय गोपाल शर्मा, आकाश कुमार, आदित्य राज, तकनीकी पदाधिकारी कुन्दन कुमार राणा, अमित राय, धीरज पांडेय, राजू रंजन सिन्हा,सनील कुमार, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे. वहीं फेज 3 में वैसे खिलाड़ी जो 10वीं, 12वीं एवं अन्य किसी वार्षिक परीक्षा के वजह से उक्त चयन प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकें हैं उनके लिए आयोजित किया जायेगा. साथ ही फेज-एक और दो में शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों का अंतिम ट्रायल लिया जायेगा. इसके बाद टीम फ्रेंचाइजी को लॉटरी के माध्यम से खिलाड़ियों को विभाजित कर दिया जायेगा. फेज-तीन चयन ट्रायल और खिलाड़ियों का विभाजन 23 मार्च को होगा. कोडरमा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा, सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह व कोडरमा प्रो कबड्डी लीग सीजन-एक के वाइस चेयरमैन तौफिक हुसैन ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में चार महिला और छह पुरुष वर्ग के टीमें खेलेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है