27कोडपी4 प्रशिक्षण में शामिल कराटेकार. प्रतिनिधि, कोडरमा. सोटोकान कराटे स्टाइल ऑफ क्लासिकल मार्शन आर्ट फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में इंदरवा स्थित सामुदायिक भवन में दो दिवसीय सीनियर कराटे प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण शिविर एसके सीएम एफआइ के राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक सिहान धनंजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इसमें ब्लैक बेल्ट व ब्राउन बेल्ट स्तर के 50 कराटे खिलाडि़यों ने भाग लिया. शिविर के दौरान इन्हें किहोन, काता, कुमिते व बुमकाई का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर सपा के कोडरमा विधानसभा प्रभारी गोपाल यादव, जिला खेल पदाधिकारी आनंदी पांडेय, छोटेलाल सिंह, यमुना यादव, उमा देवी, प्रभु यादव, विनोद साव, महेश यादव ने खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया. उक्त जानकारी संस्था के प्रवक्ता सेंसाई अनिल कुमार ने दी. सफल खिलाडि़यों को कैंप प्रमाण पत्र दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में सेंसाई संदीप कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, सेंपाई मनु विश्वकर्मा, धर्म दास, प्रेम कुमार, सुनील कुमार राम, रंजीत कुमार साव, शुभम शेखर दास, तिलकधारी साव, शुभम शर्मा, पप्पू कुमार दास, रोहित कुमार विश्वकर्मा, शिवम कुमार, अविनाश कुमार ने श्रेष्ठ प्रदर्शन ि२कया.
कराटेकारों को प्रशिक्षण
27कोडपी4 प्रशिक्षण में शामिल कराटेकार. प्रतिनिधि, कोडरमा. सोटोकान कराटे स्टाइल ऑफ क्लासिकल मार्शन आर्ट फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में इंदरवा स्थित सामुदायिक भवन में दो दिवसीय सीनियर कराटे प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण शिविर एसके सीएम एफआइ के राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक सिहान धनंजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इसमें ब्लैक बेल्ट व ब्राउन बेल्ट स्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement