7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा ने निकाला प्रतिवाद मार्च

पुलिस निष्क्रिय और लापरवाह है : महादेवफोटो – 17 कोडपी 6मार्च में भाकपा जिला मंत्री महादेव राम व अन्यडीलर सुनील यादव की हत्या के विरोध में मार्च निकाला प्रतिनिधि, जयनगर भाकपा अंचल परिषद ने थाना क्षेत्र के अलगडीहा में डीलर सुनील यादव की हत्या के विरोध में शुक्रवार को कन्या मध्य विद्यालय के निकट से […]

पुलिस निष्क्रिय और लापरवाह है : महादेवफोटो – 17 कोडपी 6मार्च में भाकपा जिला मंत्री महादेव राम व अन्यडीलर सुनील यादव की हत्या के विरोध में मार्च निकाला प्रतिनिधि, जयनगर भाकपा अंचल परिषद ने थाना क्षेत्र के अलगडीहा में डीलर सुनील यादव की हत्या के विरोध में शुक्रवार को कन्या मध्य विद्यालय के निकट से प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च में पुलिस प्रशासन हाय-हाय, हत्यारों को बेनकाब करो आदि नारे लगाये जा रहे थे. प्रतिवाद मार्च पेठियाबागी पहुंच कर सभा में तब्दील में हो गया. सभा की अध्यक्षता अंचल मंत्री शमीम उर्फ बुलबुल खान ने की. सभा को संबोधित करते हुए महादेव राम ने कहा कि बुधवार की शाम अलगडीहा के डीलर सुनील यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना जयनगर पुलिस की पोल खोलती है. चूंकि पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण उक्त युवक की हत्या हुई है. पुलिस यदि गत माह कंझियाडीह में हुई अनिता देवी की हत्या का मामला सुलझा लेती, तो यह घटना नहीं होती. वहीं चंद्रदेव सिंह व रामेश्वर चौधरी ने कहा कि थानेदार को निलंबित कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है. यदि शीघ्र ही मामले का खुलासा नहीं हुआ, तो भाकपा जयनगर थाना का घेराव करेगी. सभा को अर्जुन यादव, महेश सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर सुखदेव राम, बसंत राणा, रिजवान खान, शहवाज खान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें