कोडरमा बाजार : बीते 15 फरवरी को पलामू में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के साथ कथित दुर्व्यवहार मामले को लेकर राज्य विधिक परिषद झारखंड रांची में लिये गये निर्णय के आलोक में मंगलवार को कोडरमा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अपने आपको न्यायिक कार्यों से अलग रखा व पलामू में हुई घटना की निंदा की.
Advertisement
विरोध में न्यायिक कार्यों से अलग रहे अधिवक्ता
कोडरमा बाजार : बीते 15 फरवरी को पलामू में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के साथ कथित दुर्व्यवहार मामले को लेकर राज्य विधिक परिषद झारखंड रांची में लिये गये निर्णय के आलोक में मंगलवार को कोडरमा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अपने आपको […]
संघ के अध्यक्ष श्री सलूजा ने कहा कि पलामू में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले की जितनी निंदा की जाये कम है. घटना के विरोध में परिषद के आह्वान पर मंगलवार को जिले के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से स्वयं को अलग रखा, जिससे कई महत्वपूर्ण मुकदमों में सुनवाई नहीं हो सकी.
कहा कि हमलोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया. मौके पर अध्यक्ष के अलावा महासचिव मोहन प्रसाद अंबष्ठ, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार अभय, प्रशांत कुमार, वचनदेव आर्या, मोतीलाल शर्मा, सुधांशु पांडेय, सूरज बिहारी, राजेंद्र चौधरी, वीरेंद्र प्रसाद अंबष्ठ, खेमचंद सुरेलिया, दिनेश सिंह, बसंत बक्शी, मुरली राम, मदन मोहन भट्टाचार्य, सूरज नारायण सिन्हा, शिवजीत सिन्हा, रामेश्वर चंद यादव, सुरेश कुमार चांद, रतन यादव, सुरेश प्रसाद यादव, ऋतम कुमारी, ऋषि कांत, अमरेंद्र कुमार, अरुण सिंह, कुमार रौशन, आत्मानंद पांडेय, रामलखन सिंह, भीम चौधरी, मनीष सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement