13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का लिया आनंद

झुमरीतिलैया : सीएच स्कूल रोड स्थित भगवान महावीर उद्यान में आचार्य विद्यासागर महाराज पाठशाला के बच्चों व शिक्षकों ने पिकनिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. जैन महिला समाज द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान बच्चों ने उद्यान में लगे झूले व फूलों का आनंद लिया. इस दौरान बच्चों के लिए […]

झुमरीतिलैया : सीएच स्कूल रोड स्थित भगवान महावीर उद्यान में आचार्य विद्यासागर महाराज पाठशाला के बच्चों व शिक्षकों ने पिकनिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. जैन महिला समाज द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान बच्चों ने उद्यान में लगे झूले व फूलों का आनंद लिया.

इस दौरान बच्चों के लिए कई तरह की मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. आचार्य विद्यासागर पाठशाला की संयोजिका रीता सेठी, आशा गंगवाल, नीलम सेठी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया. वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि आचार्य विद्यासागर पाठशाला में बच्चों को जैन धर्म के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और अच्छे संस्कार की शिक्षा दी जाती है.

इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन, मंत्री ललित सेठी जैन, युवक समिति के अध्यक्ष सुमित सेठी, मंत्री राजीव छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, सरोज पापड़ी वाला, सह मंत्री राज छाबड़ा, सुबोध गंगवाल, शैलेश सेठी, सिद्धार्थ सेठी, शशि सेठी, रिंकू गंगवाल, सुनीता शेट्टी, कल्पना शेट्टी, मीरा छाबड़ा, मीडिया प्रभारी नवीन जैन, राजकुमार जैन अजमेरा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें