झुमरीतिलैया : विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को सीएच स्कूल मैदान में मतदाता जागरूकता के लिए क्रिकेट व फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सभी प्रखंडों के टीमों ने भाग लिया.
फुटबॉल मैच में चंदवारा की टीम ने मरकच्चो की टीम को 5-1 से हराते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. फुटबॉल मैच का फाइनल चंदवारा और कोडरमा के टीम के बीच में खेला जायेगा. वहीं क्रिकेट मैच में सतगावां की टीम फाइनल में पहुंची. मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, शिकायत निवारण समन्वयक अविनाश चौबे, सौरभ कुमार सिंह, सहदेव आदि मौजूद थे. वहीं अंचलाधिकारी अशोक राम ने शुक्रवार को क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया.
इस दौरान उन्होंने भंडरवा व बिरहोर टोला लोकाई का भ्रमण किया. इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत काफी कम होता है. इसे देखते हुए सीओ ने यहां मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया. मौके पर सीओ ने ग्रामीणों से रुबरु होते क्षेत्र में कम मतदान होने के कारण की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र के बहुत सारे युवा बाहर रहते हैं, जिस कारण से काफी लोग मतदान करने से वंचित रह जाते हैं.
इस पर सीओ ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह लोग त्योहार मनाने घर आते हैं, उसी प्रकार लोकतंत्र के इस त्योहार में बाहर रह रहे लोगों को बुलाकर शामिल करें व अधिक-से-अधिक मतदान करें. सीओ ने ग्रामीणों को नैतिक मतदान करने की शपथ दिलायी. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.