आज हजारों श्रद्धालु झरनाकुंड से उठायेंगे जल, ध्वजधारी धाम में करेंगे जलार्पणप्रतिनिधि, झुमरीतिलैया श्री राम संकीर्तन मंडल की ओर से झरना कुंड से ध्वजाधारी धाम तक सोमवार को आयोजित होने वाली कांवर पद यात्रा के पूर्व रविवार को मंडल के सदस्यों व श्रद्धालुओं ने केसरिया झंडा लगा कर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. जुलूस को विधायक अमित कुमार यादव ने अड्डी बंगला दुर्गा मंडप से केसरिया झंडा दिखा कर रवाना किया. चार अगस्त को हजारों श्रद्धालु कांवर पद यात्रा में भाग लेंगे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल के जवान व स्वास्थ्य की देखरेख के लिए सेहत विभाग का वाहन स्वास्थ्य कर्मियों के साथ रहेगा. कांवर पद यात्रा में श्री राम संकीर्तन मंडल की ओर से आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. पूरे रास्ते भजन कीर्तन की व्यवस्था की गयी है. वहीं नंदी बाबा ट्रस्ट की ओर से आकर्षक कांवर वाले श्रद्धालु को सम्मानित किया जायेगा. हजारों लोग झरना कुंड से जल उठायेंगे और ध्वजाधारी धाम स्थित भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे. इसको लेकर शहर में कई तोरण द्वार बनाये गये हैं. विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से श्रद्धालुओं के लिए चाय-पानी व शरबत की व्यवस्था की गयी है. मोटरसाइकिल जुलूस में विनोद चौधरी, मुन्ना भदानी, दिलीप शर्मा, मनोज साव, महावीर खेतान, प्रेम नारायण मेहता, बबलू सिंह, लालजीत सिन्हा, साकेत सिंह, सुजय सिंह, विशाल कपसिमे, बाबी कपसिमे आदि शामिल थे.क्या है झरनाकुंड रांची-पटना रोड से करीब तीन किलोमीटर दूर जंगलों के बीच स्थित है झरनाकुंड. यहां से सावन की अंतिम सोमवारी को श्रद्धालु भक्त जल उठाते हैं. यहां 40 फीट ऊंचा पहाड़ है और उसी के बगल में स्थित है कुंड, जहां सालों भर पानी बहता रहता है. बताया जाता है कि उक्त पहाड़ पर कभी एक साधु ने तपस्या की थी. यहां पूजा पाठ 1951 से चल रहा है. बाबा के रूप में उमेश गिरि यहां पूजा-अर्चना कराते हैं. फिलहाल झरनाकुंड विकास समिति के अध्यक्ष वीरू यादव हैं.
BREAKING NEWS
कांवर पद यात्रा के पूर्व निकली मोटरसाइकिल रैली (फोटो)
आज हजारों श्रद्धालु झरनाकुंड से उठायेंगे जल, ध्वजधारी धाम में करेंगे जलार्पणप्रतिनिधि, झुमरीतिलैया श्री राम संकीर्तन मंडल की ओर से झरना कुंड से ध्वजाधारी धाम तक सोमवार को आयोजित होने वाली कांवर पद यात्रा के पूर्व रविवार को मंडल के सदस्यों व श्रद्धालुओं ने केसरिया झंडा लगा कर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. जुलूस को विधायक अमित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement