जयनगर : झाविमो नेता सह गोड्डा लोकसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव ने कोडरमा से चुनाव लड़ रहे बाबूलाल मरांडी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए परसाबाद, पिपचो, जयनगर, कटहाडीह, हिरोडीह, फोरलेन चौक पर नुक्कड़ सभा व रोड शो किया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि देश के पीएम व राज्य के सीएम दोनों झूठे है.
Advertisement
भाजपा राज में छले गये नौजवान व किसान: प्रदीप
जयनगर : झाविमो नेता सह गोड्डा लोकसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव ने कोडरमा से चुनाव लड़ रहे बाबूलाल मरांडी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए परसाबाद, पिपचो, जयनगर, कटहाडीह, हिरोडीह, फोरलेन चौक पर नुक्कड़ सभा व रोड शो किया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि देश के पीएम व […]
स्थानीयता की नीति को ताक पर रख कर शिक्षक बहाली में बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी गयी. इससे झारखंडियों का हक मारा गया. सीएनटी एक्ट में संशोधन कर मूलवासियों व आदिवासियों को छलने का काम किया गया. केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार ने पांच वर्षों तक जनता को धोखा देने का काम किया है.
महागठबंधन के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में झारखंड व सांसद काल में कोडरमा का जो विकास किया है, वह आज भी दिखायी देता है. झारखंड को सजाने संवारने व कोडरमा के विकास के लिए मरांडी को जितायें. कहा कि आज नौजवान व किसान दोनों खुद को छला हुआ महसूस कर रहे है. नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही, किसानों का कर्ज माफ नहीं कर उद्योगपतियों को कर्ज माफी दी जा रही है. इस बार लड़ाई हक व अधिकार को लेकर है. आप सभी मोदी व भाजपा के चकाचौंध में आकर आंखों के सामने अंधेरा न लायें, बल्कि सोच समझकर निर्णय लें. केंद्रीय महासचिव खलिद खलील ने कहा कि बरकट्ठा व कोडरमा में दल बदलुओं की कमी नहीं है.
जनता इस बार चुनाव में दल बदलुओं को सबक सिखायेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष बेदू साव, लोकसभा प्रभारी सुरेश साव, अधिवक्ता सुखदेव यादव, सेवानिवृत्त डीएसपी रामशरण यादव, प्रमिला वर्णवाल, सरवर खान, हाशिम अंसारी, प्रदीप साव, दुर्गा राम चंद्रवंशी, बाबू खान, अमानत खान, बीरेंद्र यादव, तसवर खान, अशोक यादव, गणेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, इस्लाम अंसारी, फोरलेन चौक पर अर्जुन सिंह, कालेश्वर सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, अरुण यादव, सिकंदर यादव, प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, आशीष पांडेय, प्रेम यादव, बलराम राणा, राजू, सुरेंद्र, दिलीप, देव नारायण साव, गजाधर राणा, गजेंद्र पांडेय, शहाबुद्दीन, कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक रविशंकर यादव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement