मयूरहंड : लोकसभा चुनाव को लेकर बेलखोरी में गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें बीडीओ संतोष कुमार, मुखिया ईश्वर पासवान व ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव एक महापर्व है. सभी निष्पक्ष होकर मतदान करें.
पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व बीडीओ वासुदेव प्रसाद ने किया. इस दौरान गांव का भ्रमण वोट का महत्व बताया गया. लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी. बीडीओ ने कहा कि चुनाव में बिना लोभ व लालच के निर्भिक होकर मतदान करें.
साथ ही वोट करने को लेकर संकल्प दिलाया गया. इस अवसर पर मुखिया मेघन दांगी, उपमुखिया भुवनेश्वर प्रसाद, पंसस राजेश कुमार दांगी, विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र दांगी, तारकेश्वर राणा, विनय पाठक, शंकर दांगी समेत कई शामिल थे.
कुंदा. कस्तूरबा विद्यालय में गुरुवार को 150वां कस्तूरबा गांधी दिवस धूमधाम से मनाया गया. शिक्षिका व छात्राओं ने कस्तूरबा गांधी के प्रतिमा स्थापित कर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया. इस दौरान छात्राओं द्वारा गीत, संगीत व भाषण प्रस्तुत किया गया.
इससे पूर्व छात्राओं ने लोकसभा चुनाव में मत का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रभातफेरी शिक्षिका नूतन कच्छप के नेतृव में निकाली, जो गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंची. इस दौरान छात्राओं ने क्षेत्र के मतदाता को जागरूक कर 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव में अपना मतदान करने की अपील किया. इस अवसर पर जीआरएस पुंकेश सिंह, अजय कुमार समेत कई मौजूद थे.
हंटरगंज. अंचलाधिकारी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को मतदाता जागरूकता के तहत मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. इसमें प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी शामिल हुए. जागरूकता रैली प्रखंड कार्यालय से प्रारंभ होकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए प्रखंड परिसर वापस पहुंची. इस दौरान मतदान के प्रति लोगो कोजागरूक किया.
सीओ ने वोट के औचित्य, महत्व व आवश्यकता की जानकारी दी. देश के भविष्य निर्धारण के लिए शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराना हर मतदाता का कर्तव्य व दायित्व हैं. वीवीपैट की विशेषता से भी अवगत कराया. रैली में मुख्य रूप से एजीएम राखाल शाह ,बीपीओ नीरज पासवान ,जेई मोहम्मद आदिल, रोजगार सेवक रवींद्र पासवान, विवेक कुमार ,कौशल प्रजापति, कौशलेंद्र कुमार सिंह ,मनोरंजन कुमार सहित समस्त प्रखंड व अंचल कर्मी शामिल थे.