17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण बंद होने से परेशान हैं लोग

डकरा : बीजूपाड़ा से हजारीबाग तक सड़क निर्माण का कार्य कर रही पंजाब की कंपनी सिंह कंस्ट्रक्शन ने अचानक अपना काम बंद कर दिया है. जिससे सड़क की हालत और भी खराब हो गयी है.ज्ञात हो कि पहले यह काम हैदराबाद की कंपनी इसीआइ केएमसी कर रही थी, लेकिन काम का प्रगति धीमा होने के […]

डकरा : बीजूपाड़ा से हजारीबाग तक सड़क निर्माण का कार्य कर रही पंजाब की कंपनी सिंह कंस्ट्रक्शन ने अचानक अपना काम बंद कर दिया है. जिससे सड़क की हालत और भी खराब हो गयी है.ज्ञात हो कि पहले यह काम हैदराबाद की कंपनी इसीआइ केएमसी कर रही थी, लेकिन काम का प्रगति धीमा होने के कारण स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ने उसे टर्मिनेट कर दिया.
इस फैसले के विरुद्ध कंपनी हाइकोर्ट चली गयी और काम महीनों बंद रहा. 22 मई 2015 को काम शुरू हुआ था और 26 जून 2018 तक उसे पूरा करना था. लेकिन उस समय तक काम 40 प्रतिशत ही काम हो पाया था. बाद में हाइकोर्ट का फैसला कंपनी के विरुद्ध गया. जिसके बाद दुबारा टेंडर हुआ और सिंह कंस्ट्रक्शन को काम मिला. अब एक बार फिर लगभग महीने भर से काम बंद है.
सड़क से उड़ते धूल से के कारण राहगीर के साथ-साथ दर्जनों गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं. इस संबंध में कंपनी के लोगों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि क्रशर लगाने के लिए जमीन नहीं मिल पा रही थी, जिसकी वजह से काम बंद है. अब जमीन मिल गयी है और जल्द ही प्लांट लगा कर काम चालू कर दिया जायेगा. इधर खलारी, डकरा, मैक्लुस्कीगंज, पिपरवार, टंडवा के लोग सड़क नहीं बनने से परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें