8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा : जेल में बंद संजय यादव चला रहा है बालू का अवैध धंधा

सतगांवा : प्रखंड के सकरी नदी स्थित कटहरवा बालू घाट में मशीन से बालू का खनन कर बिना चालान के बिहार ले जाने के मामले में कुल 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रशासनिक छापामारी में कुल 48 ट्रक जब्त हुए हैं . साथ ही एक जेसीबी, एक पोपलेंन, 1 स्कार्पियो जब्त होने […]

सतगांवा : प्रखंड के सकरी नदी स्थित कटहरवा बालू घाट में मशीन से बालू का खनन कर बिना चालान के बिहार ले जाने के मामले में कुल 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रशासनिक छापामारी में कुल 48 ट्रक जब्त हुए हैं . साथ ही एक जेसीबी, एक पोपलेंन, 1 स्कार्पियो जब्त होने के साथ ही बालू भंडार के कार्यालय से नकद 1 लाख 62 हज़ार 800 रुपये बरामद हुए हैं. यही नहीं मौके पर से एक लैपटॉप, 2 रजिस्टर व अन्य कागजात जब्त किए गए हैं. दर्ज मामले के अनुसार बालू का ये अवैध कारोबार इन दिनों जेल में बंद तिलैया निवासी संजय यादव व अन्य लोग कर रहे हैं. ऐसे में संजय यादव के साथ ही घाट की बोली लगा कर प्राप्त करने वाले मनीष जैन निवासी हज़ारीबाग़ को भी आरोपी बनाया गया है. सतगांवा थाना में सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद ने कांड संख्या 67/17 दर्ज कराया है.

इसमें पूरे प्रकरण में झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 का उल्लंघन व अन्य आरोप है. खनन पदाधिकारी ने बताया कि छापामारी के दौरान बिना परमिट चालान के 21 ट्रक व बालू लोड करने के लिए खड़े 27 ट्रक को जब्त किया गया. ज्ञात हो कि आजसू नेता संजय यादव नकली शराब के तस्करी व फैक्ट्री के संचालन के मामले में जेल में बंद है. संजय यादव के विरुद्ध बिहार के कुछ थानो में भी केस है. इन दिनों वह नवादा जेल में बंद है.दर्ज मामले में कहा गया है कि मशीन के कारण खनन से सकरी नदी पलको भी खतरा उत्पन्न हो गया है. खनन कार्य पुल के नजदीक कर घाट के कुछ दूरी पर ही बालू का अवैध भंडार बना कर रखा गया था, जबकि कट हरवा में बालू भंडार का किस के पास लाइसेंस नहीं है.
ये आरोपी मौके पर से हुए गिरफ्तार
देर रात हुई छापामारी के दौरान मौके से जीतेंद्र कुमार पिता स्व सच्चिदानंद सिंह , रवि कुमार पिता ललन सिंह दोनों साकिन बरबिघा शेखपुरा बिहार, राजेश कुमार पिता महेन्द्र मिस्त्री साकिन पचेन लक्खीसराय, रंजीत यादव पिता गोकुल यादव साकिन बेलकुन्डा थाना -धमौन जिला नवादा बिहार ,प्रशांत कुमार उर्फ बबलू पिता परमानन्द सिंह साकिन हिसुआ थाना-समसेरा जिला नालंदा निलेश कुमार पिता सीताराम यादव साकिन मानपुर जमुई , प्रमोद कुमार पिता गणेश कुमार साकिन +थाना डोमचांच, कोडरमा, विजय पिता नेमु यादव साकिन मानपुर जमुई , अजय कुमार यादव पिता स्व बालेश्वर यादव साकिन केसाबे थाना बरौनी जिला बेगूसराय, विकास कुमार पिता गणेश यादव साकिन चंदवारा जिला जमुई, नवल किशोर राय पिता राजेंद्र राय साकिन मुरो बसुआरा जिला जहानाबाद, रंजीत शर्मा पिता स्व कपिल देव शर्मा ग्राम थाना बडहिया जिला लक्खीसराय बिहार शामिल हैं.
इन्हें भी बनाया गया आरोपी
दर्ज केस में कहा करने है कि बालू खनन व बेचने का कार्य तिलैया निवासी संजय यादव करता है जो अभी जेल में बंद है। इसमें लीज धरी मनीष जैन पिता मदन लाल जैन कालीबाडी रोड पोस्ट सदर हजारीबाग जिला हजारीबाग के साथ विनोद यादव मुखिया पति बासोडीह, रंजीत सिंह पिता नागेश्वर सिंह, बबलू सिंह पिता प्रहलाद सिंह , कौशल सिंह पिता स्व सरयू सिंह, गुंजन कुमार पिता कृष्ण कुमार सभी ग्राम मरचोई शामिल हैं।
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel