Advertisement
कोडरमा प्रीमियर लीग पर स्पोर्टिंग यूनियन का कब्जा
स्पोर्टिंग यूनियन ने स्पोर्टिंग ब्लू को 34 रन से हराया सौरभ तिवारी व इशान किशन से मिलने के लिए जुटी प्रशंसकों की भीड़ झुमरीतिलैया : कोडरमा प्रीमियम लीग टी-20 का डे-नाइट मैच बुधवार की देर शाम सीएच प्लस टू उवि के मैदान में खेला गया. इसमें स्पोर्टिंग यूनियन ने 34 रन से स्पोर्टिंग ब्लू की […]
स्पोर्टिंग यूनियन ने स्पोर्टिंग ब्लू को 34 रन से हराया
सौरभ तिवारी व इशान किशन से मिलने के लिए जुटी प्रशंसकों की भीड़
झुमरीतिलैया : कोडरमा प्रीमियम लीग टी-20 का डे-नाइट मैच बुधवार की देर शाम सीएच प्लस टू उवि के मैदान में खेला गया. इसमें स्पोर्टिंग यूनियन ने 34 रन से स्पोर्टिंग ब्लू की टीम को हरा कर टूर्नामेंट की शील्ड पर कब्जा जमाया.
देर शाम शुरू हुए मैच में मुख्य रूप से भारतीय टीम के खिलाड़ी सौरभ तिवारी व भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इशान किशन, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती, सहायक सचिव पीएन सिंह, जेएससीए के सीनियर अंपायर राजेश्वर सिंह मौजूद थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. स्पोर्टिंग यूनियन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाये. इसमे सुनील वर्मा ने 51, विकस यादव ने 39 रन का योगदान दिया. स्पोर्टिंग ब्लू की ओर से सुभाष यादव ने तीन व सुधीर कुमार ने दो विकेट चटकाये. जवाबी पारी खेलने उतरी स्पोर्टिंग ब्लू की टीम निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 122 रन ही बना पायी. प्रीत सुशांत ने 27, सुधीर ने 19 रन का योगदान दिया. स्पोर्टिंग यूनियन की तरफ से पंकज सिंह ने चार, अभिराज गौतम व विकास सिंह ने एक-एक विकेट लिये.
मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बल्लेबाजी का खिताब सुनील वर्मा, मैन ऑफ द सीरीज अक्षत अग्रवाल, बेस्ट बॉलर पंकज सिंह, बेस्ट कैच का इनाम विकास सिंह को दिया गया. मैच में अंपयार की भूमिका कुंदन राणा, जय पांडेय व स्कोरर रोहित भारती व अर्पण सेठ थे. मौके पर केडीसीए के अध्यक्ष सुनील जैन व सदस्य डॉ उपेंद्र भदानी ने विजेता टीम को 5100-5100 व उपविजेता टीम को क्रमश 3100 व 2500 रुपये, मैन ऑफ द सीरीज के लिए अमरदीप छाबड़ा ने 1000 तथा संरक्षक विवेकानंद चौधरी ने सभी टीमों को 1000-1000 रुपया नकद इनाम दिये. संचालन उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने किया.
इस अवसर पर सह सचिव पीएन सिंह ने कहा कि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा हर जिले में एक ट्रेनिंग कैंप लगाया जायेगा, जहां खिलाड़ियों को क्रिकेट की बेहतरी के लिए ट्रेनिंग दी जायेगी. मौके पर केडीसीए के सचिव प्रदीप छाबड़ा, कृष्णा बरहपुरिया, डॉ नरेश पंडित, डॉ विकास चंद्रा, राकेश पांडेय, धर्मेंद्र सिंह के अलावा हजारों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे. इधर, देर शाम जब इंडियन टीम के सौरभ तिवारी व अंडर-19 के इशान किशन तिलैया पहुंचे, तो सीएच स्कूल में प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement