19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण संकेत को लेकर कार्यशाला का आयोजन

ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण संकेत में आवश्यक सुधार को लेकर कार्यशाला की गयी.

खूंटी. अड़की प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण संकेत में आवश्यक सुधार को लेकर एक दिवसीय बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रमुख कृष्ण सिंह मुंडा और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरूपम नीलम लकड़ा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. कार्यशाला में चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट (सीनी) संस्था के सहयोग से राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, पोषण अभियान, आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरूपम नीलम लकड़ा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च जोखिम वाली गर्भवती, धात्री महिलाओं और कुपोषित बच्चों की समय पर पहचान और देखभाल करने में स्वास्थ्य विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है. एक स्वस्थ, जागरूक और मजबूत समुदाय के निर्माण के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं. कार्यक्रम में एलएस, बीपीएम जेएसएलपीएस, पंचायत सचिव, बीपीआरओ, प्रखंड के सभी मुखिया, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार, प्रखंड डाटा प्रबंधक कृष्णा प्रामाणिक, सहिया, सेविका सहित सीनी संस्था के संगीता मिश्रा, प्रशांत कुमार, सोमरा मुंडा, खगेन्द्र, रामशरण, मुजफ्फर, लखिन्द्र, मनोरंजन, निर्मला सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel