15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपीएससी में सफल रूपम सोनाली को विधायक ने किया सम्मानित

जेपीएससी परीक्षा 2025 में सफलता पाकर रूपम सोनाली ने जिले का नाम रोशन किया है.

खूंटी. जेपीएससी परीक्षा 2025 में सफलता पाकर रूपम सोनाली ने जिले का नाम रोशन किया है. उनकी सफलता पर बधाई देनेवालों का तांता लगा रहा. रविवार को खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने उनके अमृतपुर स्थित घर जाकर बधाई दी. विधायक ने रूपम सोनाली को मिठाई खिलायी और उन्हें सम्मानित किया. वहीं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. विधायक ने कहा कि खूंटी के लिए यह गौरव की बात है कि यहां के बच्चे भी राज्य और देश में अपना नाम कर रहे हैं. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो छात्र मोर्चा अध्यक्ष कमलेश महतो ने रूपम सोनाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सफलता खूंटी की बेटियों के लिए एक प्रेरणा बनेगी. इस अवसर पर रूपम सोनाली ने कहा कि उन्होंने नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और परिवार के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल की है. वह चाहती हैं कि जिले के अन्य युवा भी प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी करें और आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि वे आगे अच्छा अफसर बन कर काम करेगी. ज्ञात हो कि रूपम सोनाली ने जेपीएससी में 268 रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है. मौके पर शंकर सिंह मुंडा, डिक्सन पूर्ति, बसंत महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

एबीवीपी ने किया सम्मानित

जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली खूंटी की रूपम सोनाली को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की खूंटी इकाई ने सम्मानित किया. रविवार को उनके घर जाकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ और सम्मान पत्र भेंट कर शुभकामनाएं दी. कार्यकर्ताओं ने रूपम की मेहनत, संघर्ष और संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता सामाजिक बदलाव की दिशा में एक मजबूत संकेत है. रांची विभाग के संयोजक प्रकाश टूटी ने कहा कि रूपम सोनाली की सफलता यह साबित करती है कि जब संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी परिस्थिति रास्ता नहीं रोक सकती. यह उपलब्धि समाज की हजारों बेटियों के लिए उम्मीद की किरण है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना करती है और हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर जिला संयोजक पवन कुमार, नगर मंत्री अशोक टुटी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हीरांजलि हेंब्रम, सदस्य सुखराम, दीपक, निमोनती बोदरा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel