24.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: खूंटी के रीमिक्स फॉल में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

Remix Fall Incident: खूंटी के रीमिक्स फॉल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से दो लड़कों की मौत हो गयी. हादसे के बाद एक की तलाश कर उसे बुंडू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी, जबकि दूसरे लड़के की तलाश की जा रही थी. काफी देर बाद उसका शव बरामद किया गया. दोनों लड़के भाई थे. हादसे के बाद परिजनों को पुलिस ने सूचना दी. खबर मिलते ही लड़कों के परिजन खूंटी पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Remix Fall Incident: खूंटी, चंदन कुमार-रीमिक्स फॉल घूमने आए दो लड़के नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए. इनमें एक को गंभीर हालत में बुंडू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जबकि दूसरे लड़के की तलाश जारी थी. बुंडू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती लड़के की मौत हो गयी है, जबकि काफी मशक्कत के बाद फॉल से दूसरे लड़के का शव बरामद किया गया. ये दोनों लड़के सगे भाई थे. हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोर के साथ पुलिस रीमिक्स फॉल पहुंची और उनकी तलाश में जुट गयी थी, वहीं परिजनों को हादसे की जानकारी दी गयी. खबर मिलते ही परिजन खूंटी पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों के नाम शुभम कुमार और राज कुमार हैं.

रांची से रीमिक्स फॉल घूमने गए थे लड़के


झारखंड की राजधानी रांची से आठ लड़के कार से खूंटी पहुंचे थे. रीमिक्स फॉल पहुंचने के बाद लड़के नहाने लगे. इसी दौरान दोनों भाई गहरे पानी में डूब गए. साथियों ने खूंटी की मारंगहादा पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों के साथ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से रीमिक्स फॉल में डूबे दोनों लड़कों की तलाश की गयी.

Whatsapp Image 2025 03 28 At 4.49.20 Pm
Video: खूंटी के रीमिक्स फॉल में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान डूबने से दो सगे भाइयों की मौत 3

कोकर के रहनेवाले थे लड़के

एक लड़के को फॉल से निकाल लिया गया और उसे बुंडू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जबकि दूसरे लड़के की तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही थी. बाद में दूसरे लड़के का शव बरामद किया गया. दोनों लड़के रांची के कोकर (अयोध्यापुरी) के रहनेवाले थे.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

ये भी पढ़ें: रांची का ये है खूबसूरत हिल स्टेशन, विदेशी भी आते हैं छुट्टियां मनाने, पढ़ें मिनी लंदन की कहनी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

यूएस ट्रैरिफ

यूएस ट्रैरिफ का भारत पर क्या होगा असर?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub