खूंटी. आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर गुरुवार को स्थानीय नगर भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. परियोजना निदेशक, आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप और जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया. प्रशिक्षण में आदि कर्मयोगी कार्य को लेकर चयनित जूनियर इंजीनियर, ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर (बीपीओ), महिला पर्यवेक्षिका और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस अवसर पर उन्हें ग्रामीणों के साथ मिल कर आदि कर्मयोगी की तरह सहज व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर परियोजना निदेशक ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में सेवा वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाना तथा स्थानीय संस्थानों को सशक्त करना है. जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंच सके. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

