खूंटी. कर्रा प्रखंड के एथेटोली में बुधवार को किसान सेवा केंद्र और घुनसुली गांव में डिजिटल कम्युनिटी सेंटर सह लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया गया. एलटीआइ माइंडट्री फाउंडेशन के एसोसिएट डायरेक्टर जितेंद्र गंगेश ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि सिटीजंस फाउंडेशन की पहल पर संचालित इंटीग्रेटेड विलेज डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सेंटर की स्थापना की गयी है. इसके बाद उन्होंने टुनगांव में निर्मित चेक डैम का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास, आधुनिक सीखने के साधनों की उपलब्धता और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है. इस अवसर पर सिटीजंस फाउंडेशन के हेमंत, अमित सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

