37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : खूंटी पुलिस को फिर मिली सफलता, PLFI का एरिया कमांडर सहित 4 नक्सली गिरफ्तार, कई असलहे बरामद

खूंटी पुलिस को फिर सफलता मिली है. शुक्रवार को जरियागढ़ थाना क्षेत्र के रेगड़े जंगल से पीएलएफआई का एरिया कमांडर सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से कई असलहे और वाहन बरामद किया है.

खूंटी, चंदन कुमार : खूंटी जिला पुलिस को नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है. जिला पुलिस ने सीआरपीएफ 94 बटालियन के साथ मिलकर पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित चार नक्सलियों की गिरफ्तारी की है. साथ ही उसके पास से कई हथियार और वाहन बरामद किये हैं. इस बात की जानकारी एसपी अमन कुमार ने पत्रकारों को दी.

जरियागढ़ के रेगड़े जंगल से नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी

एसपी अमन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जरियागढ़ थाना क्षेत्र के रेगड़े जंगल से चारों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने 20 मई कोटेगसेरा गांव में जेसीबी को जलाया था. जेसीबी को जलाने की घटना में शामिल कुछ नक्सली पहले ही जेल जा चुके हैं.

इन नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार नक्सलियों में पीएलएफआई का एरिया कमांडर प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू, नितिश गोप, मिथिलेश गोप और बाहन गोप उर्फ नंद कुमार महतो शामिल है. पुलिस ने इसके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, .315 बोर का एक देसी कट्टा, 7.65 एमएम की तीन गोलियां, .315 बोर का दो और 5.56 एमएम की आठ गोलियां, चार मोबाइल, पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद सहित एक कार और ऑटो जब्त की है.

Also Read: पीएलएफआई को एक और झटका, खूंटी पुलिस ने बरामद किया विस्फोटकों व गोलियों का जखीरा, दो गिरफ्तार

दिनेश गोप से पहले प्रशांत को बनाया था एरिया कमांडर

एसपी ने बताया कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के पकड़े जाने से ठीक पहले प्रशांत कुमार को एरिया कमांडर बनाया था और उसे क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गयी थी. गिरफ्तार प्रशांत कुमार के खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं. वहीं, मिथिलेश गोप उर्फ मिथुन के खिलाफ भी तोरपा थाना में एक मामला दर्ज है.

गिरफ्तारी अभियान में इनकी रही सहभागिता

गिरफ्तारी अभियान में अभियान एएसपी रमेश कुमार, तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, सहायक समादेष्टा राजेंद्र भंडारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, तोरपा थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुअनि जयदेव कुमार सराक, प्रीतम राज और सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें