खूंटी. मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में रविवार को नवमी और दसवीं बोर्ड के मद्देनजर गणित विषय की जांच परीक्षा की गयी. वहीं विद्यार्थियों की काउंसलिंग भी की गयी. संस्थान के निदेशक सह शिक्षक सकलदीप भगत ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा से पहले छात्र-छात्राएं प्रत्येक रविवार परीक्षा में शामिल होकर अपनी तैयारी का आकलन कर पायेंगे. जिले का कोई भी विद्यार्थी इस परीक्षा में निःशुल्क शामिल हो सकता है. परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षा से पहले सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि प्रत्येक विषय की समय सारणी बना कर परीक्षा की तैयारी करें और सोशल मीडिया से दूरी बना कर रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

