खूंटी. समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को उप विकास आयुक्त आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त ने हर घर जल, झार जल पंचायत, ग्रे वॉटर मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने और समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने पीवीजीटी टोलों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा. उप विकास आयुक्त ने पंचायतों में प्लास्टिक कचरा संग्रहण के लिए उपलब्ध कराये गये ट्राई साइकिल की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने प्लास्टिक कचरा संग्रहण के लिए ट्राई साइकिल का संचालन पंचायती राज विभाग की सहायता से प्रारंभ करने का निर्देश दिया. जिससे दैनिक रूप से कचरा उठाव का कार्य प्रभावी ढंग से प्रारंभ हो सके. इसे लेकर उन्होंने ठोस कार्यप्रणाली बनाने और संचालन करने का निर्देश दिया. बैठक में पंचायत स्तर पर संचालित प्लास्टिक पृथक्करण केंद्रों को पूरी तरह क्रियाशील बनाये जाने पर विशेष जोर दिया गया. उप विकास आयुक्त ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए कहा. स्कूलों में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता तथा विद्यालय परिसर की स्वच्छता पर बल देने के लिए कहा. विद्यालय प्रबंधन समिति को और अधिक सशक्त बनाने का निर्देश दिया. कहा कि सप्ताह में एक बार स्वच्छता के मानकों पर विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को जागरूक करना सुनिश्चित करें. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला समन्वयक, एई, जेई, जल सहिया सहित अन्य उपस्थित थे.
डीडीसी ने की जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

