21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाभुकों के बीच ट्रैक्टर का वितरण

भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा गुलाब महिला मंडल, तोरपा को अनुदान पर छोटा ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया.

खूंटी. कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत सोमवार को भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा गुलाब महिला मंडल, तोरपा को अनुदान पर छोटा ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया. वहीं मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के अंतर्गत शांति महिला मंडल, कर्रा और डोयंगर नाला जलछाजन समिति, रनिया को अनुदान पर बड़ा ट्रैक्टर दिया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, जिला परिषद की उपाध्यक्ष मंजू देवी और उप विकास आयुक्त आलोक कुमार ने लाभुकों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष ने लाभुकों से योजना का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि किसान आत्मनिर्भर बने और आय का स्रोत बढ़ायें. इसी क्रम में जिला कृषि कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यषाला में खरीफ फसलों की उचित देखभाल, अतिवृष्टि से खाली पड़े खेतों में वैकल्पिक फसलों की बुआई और कृषि से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने धान फसल को बचाने क को लेकर कई सुझाव दिये. जिला उद्यान पदाधिकारी ने उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और मत्स्य एवं पशुपालन विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, उप परियोजना निदेशक आत्मा, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी और अन्य उपस्थित थे.

जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया

कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत दिया गया अनुदानB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel