10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भव्य पंडालों में स्थापित की गयी प्रतिमा, गणेश उत्सव में रमे भक्त

जिले में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर गणेश पूजा का आयोजन किया गया.

खूंटी. जिले में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर गणेश पूजा का आयोजन किया गया. गणेश पूजा को लेकर शहर में भक्ति का माहौल है. स्थानीय बाजार टांड़ परिसर में रेन हॉस्पिटल के सहयोग से बिरसा वाहिनी फाउंडेशन के द्वारा पूजा पंडाल बना कर भगवान गणेश की पूजा की जा रही है. पंडाल में 31 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह पूजन और शाम में महाआरती का आयोजन किया जायेगा. वहीं एक सितंबर को शोभायात्रा निकाल कर प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. वहीं शहर के बेलाहाथी रोड पिपराटोली में भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. जहां पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने जाकर मत्था टेका. शहर के अन्य स्थानों पर धूमधाम से गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

मुरहू में 10 दिनों तक गणेश महोत्सव का आयोजन

मुरहू महादेव मंडा में दस दिवसीय सार्वजनिक गणेश पूजा की शुरुआत बुधवार को कलश यात्रा के साथ की गयी. मुरहू प्रखंड परिसर से कलश यात्रा शुरू होकर आयोजन स्थल तक पहुंची. जहां विधिवत गणेश पूजा की शुरुआत की गयी. मुरहू में 10 दिनों तक सुबह पूजा और शाम में आरती का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान प्रसाद का वितरण किया जायेगा. पूजा को लेकर भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजन में मुरहू के सभी लोग योगदान दे रहे हैं. बुधवार को पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काट कर किया. मौके पर आयोजन समिति के पदाधिकारी और अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.

स्लग :::: खूंटी शहर व प्रखंडों में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश उत्सव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel