BREAKING NEWS
प्रदूषण की चपेट में पिपरवार
पिपरवार : पिछले दो दिनों से कोयलांचल प्रदूषण की चपेट में है. दिन भर उड़ते धूल-गर्द से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सड़कें धूल से सन गयी हैं. इस पर होनेवाली कोयला ढुलाई से उड़नेवाले धूल-गर्द के गुब्बार दिन में भी अंधेरा का एहसास करा रहे हैं. प्रबंधन द्वारा ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर […]
पिपरवार : पिछले दो दिनों से कोयलांचल प्रदूषण की चपेट में है. दिन भर उड़ते धूल-गर्द से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सड़कें धूल से सन गयी हैं. इस पर होनेवाली कोयला ढुलाई से उड़नेवाले धूल-गर्द के गुब्बार दिन में भी अंधेरा का एहसास करा रहे हैं.
प्रबंधन द्वारा ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर किया जा रहा पानी का छिड़काव भी कारगर नहीं है. धूल-गर्द उड़ कर दूर दराज के इलाकों में फैल गया है. ग्रामीणों द्वारा नियमित पानी छिड़काव की मांग पूरी नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रदूषण के प्रति प्रबंधन के रवैये में बदलाव नहीं आया तो पिपरवार क्षेत्र की औद्योगिक गतिविधियां कभी भी ठप करायी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement