खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के तोनेर गांव में आज पूर्वाहन ग्यारह बजे के करीब अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने तोनेर निवासी बिरसा मुंडा(25) एवं डऊगड़ा निवासी बांडेया मुंडा (23) की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर दीपक नामक एक अन्य युवक हमलावारों की चंगुल से किसी तरह भाग निकलने में सफल रहा. भरोसेमंद सूत्रों की माने तो घटना को पीएलएफआई ने अंजाम दिया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी ने घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है.
जानकारी के मुताबिक बिरसा मुंडा एक अपराधिक मामले में तीन वर्ष से खूंटी जेल में बंद था. हाल ही में वह जमानत पर जेल से निकलने के बाद आज वह तोनेर स्थित अपने घर पहुंचा. बिरसा मुंडा ने अपने पिता जोरगो पूर्ति से दो हजार रूपये यह कहकर लिया कि वह मजदूरी करने दूसरे राज्य में जा रहा है. इसी बीच ग्यारह बजे के करीब उसके घर में डऊगड़ा के बांडेया मुंडा एवं दीपक नाम का कोई युवक मोटरसाइकिल से पहुंचा.
सूत्रों के मुताबिक तीनों एक मोटरसाइकिल से कहीं जाने के लिए तोनेर से निकले. तभी गांव से कुछ दूर हथियारबंद अपराधियों ने उन्हे रोका. अपराधियों की मंशा भांपते हुए तीनों मोटरसाइकिल से उतरकर भागने लगे. करीब एक किलोमीटर तक अपराधियों ने उनसबों का पीछा किया. फिर बिरसा पूर्ति और बांडेया मुंडा की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये. दीपक नाम का युवक भाग निकलने में सफल रहा. दीपक नाम का युवक कौन है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को खूंटी के सदर अस्पताल में किया जायेगा.
क्या कहते है एसडीपीओ : एसडीपीओ रणवीर सिंह ने बताया कि बिरसा पूर्ति एवं बांडेया मुंडा अपराधिक स्वभाव के थे. बांडेया के खिलाफ मुरहू थाना में कई मामलें दर्ज है. दोनों अपना गिरोह बनाकर अपराधिक गतिविधि को अंजाम दे रहे थे. यह पूछे जाने पर कि क्या पीएलएफआई ने घटना को अंजाम दिया है. क्या मारे गये युवक पंकज गिरोह के थे. उन्होने कहा कि सूचना है. इसकी जांच की जा रही है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.