कर्रा : लोधमा टीओपी प्रभारी विजय कुमार ने शुक्रवार को गश्ती के क्रम में लोधमा-नगड़ी मार्ग पर कनशीली गांव के समीप चोरी की अपाची बाइक के साथ हेसला गांव निवासी निरंजन बांडो को गिरफ्तार किया. उसे खूंटी जेल भेज दिया गया है.
Advertisement
कर्रा में चोरी की बाइक के साथ पीएलएफआइ सदस्य गिरफ्तार
कर्रा : लोधमा टीओपी प्रभारी विजय कुमार ने शुक्रवार को गश्ती के क्रम में लोधमा-नगड़ी मार्ग पर कनशीली गांव के समीप चोरी की अपाची बाइक के साथ हेसला गांव निवासी निरंजन बांडो को गिरफ्तार किया. उसे खूंटी जेल भेज दिया गया है. कर्रा थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा ने बताया कि लोधमा टीओपी प्रभारी गश्ती […]
कर्रा थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा ने बताया कि लोधमा टीओपी प्रभारी गश्ती के दौरान लोधमा से पदमपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान काले रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखे. पुलिस को देख वह बाइक घुमा कर भागने लगे. पीछा करने पर सभी बाइक छोड़ भाग निकले.
लेकिन जवानों ने खदेड़ कर एक युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम निरंजन बांडो बताया. उसने यह भी बताया कि उक्त बाइक चोरी की है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की दूसरी अपाची बाइक हेसला गांव के रोशन बाखला के बगीचा से बरामद किया.
निरंजन ने फरार साथियों का नाम चलडाडू गांव निवासी जुनास केरकेट्टा व गलालौंग निवासी दिलीप मुंडा बताया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी के अनुसार निरंजन बांडो पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य है. वह उग्रवादी हिंसा में शामिल रहा है. डकैती के केस में कर्रा थाना से जेल जा चुका है. निरंजन पर खूंटी थाना में भी स्कूटी चोरी का केस दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement