27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी से रांची अफीम बेचने आ रहा था तस्कर, हुआ गिरफ्तार

खूंटी बाजार टांड़ के पास बाइक की डिक्की में मिला 1.7 किलो अफीम रांची के तस्कर को दो लाख रुपये में अफीम बेचने की थी योजना पुलिस ने आरोपी के पास से 30 हजार नकद भी बरामद किये खूंटी : अवैध रूप से अफीम की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार […]

खूंटी बाजार टांड़ के पास बाइक की डिक्की में मिला 1.7 किलो अफीम
रांची के तस्कर को दो लाख रुपये में अफीम बेचने की थी योजना
पुलिस ने आरोपी के पास से 30 हजार नकद भी बरामद किये
खूंटी : अवैध रूप से अफीम की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सनिका सांडी पूर्ति है.वह बंदगांव थाना क्षेत्र के बंगुरकेल गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से एक किलो 700 ग्राम अफीम बरामद किया है. तलाशी के दौरान उसके पास से 35 हजार रुपये नगद भी बरामद किये गये. पुलिस ने उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया है. यह जानकारी शनिवार को पत्रकारों को एएसपी अभियान अनुराग राज ने दी.
उन्होंने बताया कि खूंटी एसपी अश्विनी सिन्हा को सूचना मिली थी कि बंदगांव की ओर से कुछ अफीम माफिया अवैध अफीम लेकर बाइक से रांची की ओर जानेवाले हैं. इसी सूचना पर कार्रवाई के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. खूंटी बाजार टांड़ के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में तस्कर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. चेकिंग करने पर उसकी बाइक की डिक्की से अफीम बरामद किया गया.
उसके पास से 35 हजार रुपये नगद भी मिले. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सनिका सांडी पूर्ति ने पूछताछ में बताया कि वह अफीम को रांची में किसी व्यापारी के पास दो लाख रुपये में बिक्री करने जा रहा था. उसके खिलाफ खूंटी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया है. उसको गिरफ्तार करने में अभियान एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ कुलदीप कुमार और थाना प्रभारी राजेश रजक शामिल थे़
पूर्व में 83.515 ग्राम अफीम और 11.21 लाख रुपये पुलिस कर चुकी है बरामद : पिछले कुछ वर्षों से खूंटी के विभिन्न इलाके में अफीम की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है. पुलिस अफीम की खेती को नष्ट करने व तस्करों के खिलाफ अभियान भी चलाती है.
खूंटी पुलिस वर्ष 2018 में अभी तक तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर कुल 83.515 किलोग्राम अफीम बरामद कर चुकी है. इसके अलावा पुलिस तस्करों के पास से 11.21 लाख रुपये बरामद कर चुकी है. इस मामले में पुलिस अभी तक 30 अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें