36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हजारीबाग के इस गांव में शादी नहीं करना चाहते लोग, मुखिया प्रत्याशी कर रहे हैं समस्या को दूर करने का वादा

हजारीबाग के करगालो हरिजन टोला गांव के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इस गाव में तकरीबन 500 लोग चुंआ के सहारे अपनी प्यास बुझाते हैं. लेकिन कभी कभी ये भी सूख जाता है. मुखिया प्रत्याशी जीतेंद्र कुमार महतो का कहना है कि चुनाव जीता तो संकट का समाधान किया जाएगा

Jharkhand Panchayat Election 2022, Water Crisis In Hazaribagh हजारीबाग : हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड से 20 किमी दूर है करगालो हरिजन टोला. जहां लोगों को सालोंभर पानी की किल्लत बनी रहती है. खेत में बने 100 साल पुराना चुआं के सहारे करगालो हरिजन टोला के लगभग 500 घर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. कभी कभार तो ऐसा नौबत आ जाती है कि चुआं का पानी पूरी तरह से सूख जाता है. चुआं सूखने के बाद लोग एक किमी पानी लाने दूसरे मुहल्ला जाते हैं, वहां दो टोलों के बीच पानी को लेकर लड़ाई होने लगती है.

थकहार इस मुहल्ले के लोग इसी चुआं में पानी जमा होने के इंतजार में बैठे रहते हैं. हरिजन मुहल्ला के लोग बारी-बारी से पानी निकालते हैं. यह चुआं खेतों के बीचोंबीच बना हुआ है. चुआं पूरी तरह से जर्जर हो गया है, जो कभी भी धंस सकता है. गर्मी के दिनों में लोग को पानी लाने में सुविधा होती है, लेकिन बरसात के दिनों में धान लगने के बाद लोग इसी चुआं में कियारी के माध्यम से पाने का पानी लेने जाते हैं. इससे कई बार लोग खेतों में गिर भी जाते हैं.

पानी की किल्लत की कारण जल्दी नहीं जोड़ते हैं रिश्ते :

करगालो हरिजन मुहल्ला के शांति देवी ने कहा कि मुझे अपने बेटे की शादी करनी है. लेकिन पानी की सुविधा नहीं रहने के कारण रिश्ता जोड़ने से लोग कतरा रहे हैं. गंगिया देवी ने कहा कि पानी की सुविधा हो जाती तो हमलोगों को इतनी परेशानी नहीं होती है. तिलो देवी, देवंती देवी, करमी देवी, झलवा देवी, सरस्वती देवी, हेमंती देवी, अनिता देवी, पिंकी देवी, सावित्री देवी ने कहा कि सरकार हमें सबसे पहले शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था करे. करगालो पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जीतेंद्र कुमार महतो ने बताया कि चुनाव जीता तो करगालो पंचायत की विभिन्न समस्या सहित हरिजन मुहल्ला में हो रही पानी की समस्या का दूर करेंगे. यह समस्या इस मुहल्ले में कई वर्षों से है.

रिपोर्ट- मिथुन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें