29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड पंचायत चुनाव : गढ़वा के रंका में जिप सदस्य चुनाव में उलटफेर, सत्यनारायण की जीत, उमा देवी हारी

झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतगणना का बुधवार को दूसरा दिन था. गढ़वा जिला के पांच जिला परिषद सदस्यों का रिजल्ट आया. रंका प्रखंड में बड़ा उलटफेर हुआ है. पूर्व जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव की जीत हुई है, वहीं निवर्तमान जिप सदस्य उमा देवी तीसरे स्थान पर रही.

Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग के दूसरे दिन भी देर शाम तक मतों की गिनती जारी रही़ दूसरे दिन गढ़वा जिला के पांच जिला परिषद सदस्यों का परिणाम प्राप्त हुआ. इसके अलावे अधिकांश बीडीसी, मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के पद के लिए भी मतों की गिनती पूरी कर ली गयी है. जिन पंचायत में मतों की गिनती पूरी कर ली गयी है, वहां के संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों की ओर से विजयी प्रत्याशियों के बीच प्रमाणपत्र का भी वितरण किया गया.

रमकंडा के जिप सदस्य चुनाव में बड़ा उलटफेर

जिला परिषद चुनाव में इस बार उलटफेर देखने को मिला है. प्रथम चरण के छह जिला परिषद सीटों में से पांच सीटों का परिणाम प्राप्त हो गये है. दूसरे दिन प्राप्त परिणाम के अनुसार रमकंडा से चुनाव लड़ रहे पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण यादव जीत गये हैं. सत्यनारायण यादव को 4954 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी 3670 मत प्राप्त हुए हैं. इस प्रकार वे 1273 मतों से विजयी हुए हैं. इसी तरह रंका दक्षिणी से प्रमिला देवी विजयी हुई है. उन्हें 6485 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी फुलकुरी देवी को 5774 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि वर्तमान जिप सदस्य सह भाजपा नेता उमा देवी तीसरे स्थान पर रही और उन्हें 4050 मत प्राप्त हुए.

कई प्रत्याशियों की जीत

वहीं, बड़गड़ प्रखंड से रूपांजली जायसवाल विजयी हुई है. उन्हें 4704 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्मला देवी को 2454 मत प्राप्त हुए हैं. भंडरिया से पूर्व जिप सदस्य हीरवंती देवी 6340 मतों के अंतर से विजयी हुई है. उन्हें 10694 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी किरण देवी को 4354 मत प्राप्त हुए हैं. चिनियां से बनारसी सिंह विजयी हुए हैं. उन्होंने भाजपा नेता रामशकल कोरवा को पराजित किया़

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav Result Live: गुमला में मतगणना कर्मियों की लापरवाही, री-काउंटिंग में जीती शांति

प्रथम चरण के पांचों प्रखंड के बीडीसी पद का परिणाम आया

प्रथम चरण में अब तक पंचायत समिति सदस्य पद के विजेताओं में भंडरिया जनेवा पंचायत से अंबिका सिंह 853 मत लाकर विजयी हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक सिंह को 724 मत प्राप्त हुए हैं. मदगड़ी पंचायत-एक से अनिता देवी को 842 मत तथा प्रतिद्वंदी सलोनी देवी को 578 मत, मदगड़ी- दो से करमीन देवी को 721 मत तथा प्रतिद्वंदी निरमाला देवी को 512 मत, करचाली पंचायत से सीतामणी तिर्की को 1256 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी मालती देवी को 762 मत, रमकंडा के विराजपुर पंचायत से निर्मला तिर्की को 1207 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सिंगारी देवी को 746 मत प्राप्त हुए.

रंका प्रखंड के विजयी प्रत्याशी

इसके अलावा रमकंडा पंचायत- एक से मो नसीम मंसूर को 604 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी अनंत सिंह को 407 मत, बलीगढ़ पंचायत से सुरजी देवी को 1026 मत तथा प्रतिद्वंदी मीरा देवी को 624 मत, रमकंडा पंचायत- दो से संगीता देवी को 632 मत तथा प्रतिद्वंदी कमलकिशोर प्रसाद को 403 मत, हरहे से सुषमा देवी को 1565 तथा उनके प्रतिद्वंदी गंगा देवी को 654 मत, रंका प्रखंड के सिरोई खूर्द पंचायत से प्रतिमा देवी को 1056 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी रिंकी देवी को 863 मत प्राप्त हुए.

ये प्रत्याशी भी जीते

वहीं, कटरा पंचायत से हेमंत लकड़ा को 1021 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विश्वनाथ सिहं को 843 मत, दुधवल पंचायत से मुमताज अंसारी को 494 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी रिंकी देवी को 359 मत, चुतरू पंचायत से शोभा देवी को 504 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी संगीता कुमारी को 460 मत, दुधवल पंचायत से रूखसाना खातून को 1003 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी पार्वती देवी को 467 मत, चुतरू पंचायत से अशिफा आलम को 708 तथा उनके प्रतिद्वंदी नसीर अंसारी को 631 मत, चिनियां के डोल पंचायत से नागेंद्र सिंह को 1447 मत तथा विनोद प्रसाद गुप्ता को 904 मत प्राप्त हुए.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव का दूसरा चरण : लातेहार में 252 पदों के लिए 831 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कल

बड़गड़ की चारों पंचायतों का परिणाम जारी

इसी तरह बड़गड़ प्रखंड से आये परिणाम के अनुसार, मोनिका कच्छप 1318 मत पाकर विजेता घोषित हुई है. उनके प्रतिद्वंदी अनिला कुजूर को 735 मत प्राप्त हुए. परसवार पंचायत से जंगलपति लकड़ा 551 मत जबकि प्रतिद्वंदी स्वाति तिर्की को 327 मत, मदगड़ी पंचायत से अनीता बाखला को 831 मत, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी तरसीला बाखला को 594 मत तथा टेहरी पंचायत से विजयी बिनको टोप्पो को 585 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनतू कुमार को 486 मत प्राप्त हुए हैं.

खालिद अंसारी दूसरी बार मुखिया चुने गये

रंका प्रखंड के अधिकांश पंचायत में मुखिया पद की गिनती पूरी कर ली गयी है. यहां के सिरोईखुर्द पंचायत से मुखिया प्रत्याशी करम दयाल सिंह को 1132 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी किरण देवी को 777 मत, कटरा पंचायत से अमीना देवी 673 मत पाकर विजेता हुई, उनके प्रतिद्वंदी गोलू सिंह को 577 मत प्राप्त हुए. इसी तरह दुधवल पंचायत से मो इजहार अंसारी को 1060 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अमानुल्लाह अंसारी को 1018 मत, चुतरु पंचायत से खालिद अंसारी को 752 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अरुणा मिश्रा को 644 मत, चुटिया पंचायत से गीता देवी को 2291 मत तथा अर्चना देवी को 1190 मत, विश्रामपुर पंचायत से जीना देवी को 836 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरोज कुमारी को 464 मत तथा सोनदाग पंचायत से रीमा देवी को 1112 मत एवं उनके प्रतिद्वंदी मालती देवी को 706 मत प्राप्त हुए, रंका कला पंचायत से सविता गुप्ता को 2504 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महिमा गुप्ता को 805 मत प्राप्त हुए हैं.

राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष फरीद खान मुखिया का चुनाव हारे

बिलैतीखैर पंचायत से गोपाल कुमार यादव को 504 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी अताउल्लाह अंसारी को 438 मत, जबकि इसी पंचायत से चुनाव लड़ रहे राजद प्रदेश उपाध्यक्ष फरीद खान को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है. जबकि जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नीतेश सिंह की पत्नी पम्मी सिंह 1993 मत जाकर विजयी हुई है. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रमन सिंह को 559 मत प्राप्त हुए हैं. इसके अलावे चिनियां प्रखंड के बेता पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रामेश्वर सिंह को 718 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी सरिता देवी को 393 मत, चिनियां पंचायत से जाहेरा बीबी को 849 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी अनिता देवी को 800 मत, हेताड़कला पंचायत से चिन्ता देवी को 755 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी सकल देवी को 716 मत प्राप्त हुए. खुर्री पंचायत से समुंदरी देवी को 770 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मालती देवी को 716 मत, डोल पंचायत से पुष्पा देवी को 637 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सोनी गुप्ता को 518 मत प्राप्त हुए.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : रांची के बुढ़मू प्रखंड की गुरुगांई पंचायत में महिला मुखिया प्रत्याशी आमने-सामने

रिपोर्ट : पीयूष तिवारी, गढ़वा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें