38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गुमला के नक्सल प्रभावित 3 प्रखंड में 114 बूथ अति संवेदनशील, CCTV और ड्रोन कैमरा से रहेगी नजर, कल वोटिंग

झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 24 मई (मंगलवार) को है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन की सभी तैयारी पूरी हो गयी है. गुमला के नक्सल प्रभावित तीन प्रखंड में 114 बूथ अतिसंवेदनशील है. इन बूथों समेत अन्य पर ड्रोन और CCTV से नजर रखी जाएगी.

Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार (24 मई, 2022) को है. इसी के तहत गुमला जिला के नक्सल प्रभावित तीन प्रखंड चैनपुर, डुमरी एवं जारी में वोटिंग है. इन तीनों प्रखंडों में 114 बूथ अतिसंवेदनशील है. जहां चुनाव कराना चुनौती होगी. हालांकि, पुलिस एवं सुरक्षा बल शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर तैयार है. गुमला डीसी सुशांत गौरव व एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए विशेष रणनीति बनायी है. इसलिए इन तीनों प्रखंडों के लिए स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र चैनपुर में ही बनाया गया है, ताकि मतदानकर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

तीसरे चरण के चुनाव के लिए पोलिंग एजेंट बूथों की ओर रवाना

वहीं, सोमवार को पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारी, कलस्टर पदाधिकारी एवं मतदान कर्मी मतपेटी एवं मत प्रपत्रों के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज चंदाली, गुमला से अपने-अपने कलस्टरों के लिए रवाना हुए. बता दें कि 24 मई को होने वाले मतदान के लिए तीनों प्रखंडों के 24 पंचायतों के लिए कुल 271 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें चैनपुर प्रखंड के 10 पंचायतों में 113 मतदान केंद्र, जारी के 05 पंचायतों के लिए 60 एवं डुमरी प्रखंड के 09 पंचायतों के लिए 98 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

बूथों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी : डीसी

DC गुमला सुशांत गौरव, SP डॉ एहतेशाम वकारीब और DDC हेमंत सती ने डिस्पैच काउंटरों का जायजा लिया. साथ ही मिलने वाली मतदान सामग्री एवं सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. डीसी ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने एवं मतदान के बाद मत प्रपत्रों को सही से भरकर वज्रगृह में जमा करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने मतदान कर्मियों के दायित्वों एवं कार्यक्षेत्र के विषय में विस्तार से चर्चा की. साथ ही मतदान कर्मियों को संबंधित पोलिंग पार्टी एवं पुलिस के जवानों के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान कार्यों का सफल संचालन सुनिश्चित करने की बात कही. साथ ही यह भी बताया कि सभी मतदान कर्मियों के सुरक्षा व्यवस्था के साथ कलस्टरों में खाना-पानी, शौचालय, निर्बाध बिजली की व्यवस्था एवं कलस्टरों में चिकित्सीय सुविधाओं की भी व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. कलस्टर एवं मतदान केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरा के माध्यम से की जायेगी. मौके पर निदेशक डीआरडीए सह वरीय पदाधिकारी मतपेटीका कोषांग इंदु गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्य रवि आनंद, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी मोनिका रानी टूटी व अन्य उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : गुमला में आजसू पार्टी पर भारी पड़ी BJP, सांसद प्रतिनिधि की पत्नी संयुक्ता देवी जीती

चैनपुर, जारी एवं डुमरी के उम्मीदवारों की संख्या

चैनपुर : जिला परिषद सदस्य का एक पद है. एक पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. पंचायत समिति सदस्य के कुल पदों की संख्या 10 है. जिसमें 40 उम्मीदवार आमने-सामने है. मुखिया पद के लिए कुल 10 पद है. जिसके लिए 87 उम्मीदवार हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल पद 113 है. जिसमें से 80 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हैं, जबकि शेष 33 पदों के लिए कुल 72 उम्मीदवार हैं.

डुमरी : जिला परिषद सदस्य का एक पद है. एक पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार हैं. पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 10 पद है. जिसमें तीन उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हैं, जबकि शेष सात पदों के खिलाफ 20 प्रत्याशी हैं. मुखिया के लिए कुल नौ पद है. नौ पदों में कुल 62 उम्मीदवार आमने-सामने हैं. वहीं ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए डुमरी प्रखंड में कुल 98 पद है. जिसमें 69 निर्विरोध निर्वाचित हैं, जबकि शेष 29 पदों के लिए 39 उम्मीदवार हैं. वहीं 11 पद रिक्त है. इन 11 पदों से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया.

जारी : जिला परिषद सदस्य का एक पद है. जिसके लिए पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल छह पद है. जिसके विरूद्ध कुल 16 प्रत्याशी उम्मीदवार हैं. मुखिया के लिए पांच पद है. जिसके लिए 31 प्रत्याशी उम्मीदवार हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 60 पद है. जिसमें 53 निर्विरोध निर्वाचित हैं, जबकि शेष सात पदों के लिए 15 उम्मीदवार आमने-सामने हैं.

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें